बीकानेर शहर में भारी वाहनों की ‘नो एंट्री’: सुबह 7:30 बजे से रात 11 बजे तक रहेगा प्रतिबंध

shreecreates
QUICK ZAPS

बीकानेर, 9 अगस्त। बीकानेर शहर में अब बड़े और भारी वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। सुबह 7:30 बजे से रात 11 बजे तक कोई भी भारी वाहन शहर के भीतर से होकर नहीं गुजर पाएगा। यातायात पुलिस ने इसके लिए सात प्रमुख प्रवेश बिंदुओं को चिह्नित किया है, जहाँ नियमों का उल्लंघन करने पर चालान काटे जाएँगे। हालांकि, कुछ आवश्यक सेवाओं और विशिष्ट वाहनों को इस प्रतिबंध से छूट दी गई है।
नो-एंट्री के प्रमुख बिंदु
यातायात प्रभारी नरेश निर्वाण ने बताया कि सभी नो-एंट्री प्वाइंट्स पर व्यवस्थाओं को पुख्ता कर दिया गया है। यहाँ लोहे के नए बोर्ड लगाए गए हैं ताकि भारी वाहनों का प्रवेश रोका जा सके। जिन सात बिंदुओं पर प्रवेश बंद रहेगा, वे इस प्रकार हैं: भीनासर नाका, हल्दीराम प्याऊ, श्रीगंगानगर सर्किल, बीछवाल बाइपास, गांधी प्याऊ,करमीसर तिराहा,पूगल ओवरब्रिज के पास का प्वाइंट,
वैकल्पिक मार्ग
भारी वाहनों के चालकों को इन रास्तों से होकर गुजरना होगा:

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl
SETH TOLARAM BAFANA ACADMY
  • भीनासर से शहर की ओर प्रवेश बंद रहेगा, लेकिन जोधपुर बाइपास का उपयोग किया जा सकता है।
  • हल्दीराम प्याऊ का रास्ता बंद होने के कारण जोधपुर-जयपुर बाइपास से जाना होगा।
  • श्रीगंगानगर रोड पर बीछवाल थाने के आगे से भारी वाहन नहीं गुजर सकेंगे, ऐसे में बीछवाल-श्रीगंगानगर बाइपास का उपयोग करना होगा।
  • जैसलमेर रोड पर गांधी प्याऊ से आगे शहर में प्रवेश वर्जित है; इसके लिए जैसलमेर-श्रीगंगानगर बाइपास का उपयोग किया जा सकता है।
  • रानी बाजार इंडस्ट्रियल एरिया जाने वाले वाहन जोधपुर बाइपास से घड़सीसर होते हुए जा सकेंगे।

इन वाहनों को मिलेगी छूट
कुछ विशेष प्रकार के वाहनों को इस प्रतिबंध से छूट दी गई है: तीन टीन वाले एलएमवी (हल्के मोटर वाहन)। दूध, फल, सब्जी और पेट्रोलियम पदार्थों का परिवहन करने वाले वाहन।अनाज, सब्जी, ऊन मंडी और एफसीआई गोदाम से संबंधित वाहन। पीएमडीएस, बीछवाल ट्रांसपोर्ट नगर, करणी औद्योगिक क्षेत्र, पूगल रोड, करमीसर तिराहा और गांधी प्याऊ तक भवन निर्माण सामग्री के वाहन आ-जा सकेंगे।

pop ronak

यह नई व्यवस्था शहर में यातायात जाम और प्रदूषण को कम करने में मदद करेगी, साथ ही सड़क सुरक्षा में भी सुधार लाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *