अब पांच दिन की जगह छह दिन का होगा बीकानेर थिएटर फेस्टिवल, 7 मार्च को होगा शुभारम्भ

shreecreates
quicjZaps 15 sept 2025
  • 20 नाटक, 4 मास्टर क्लास, तीन संवाद सहित अनेक सत्र होंगे आयोजित
  • शहरी परकोटे में विभिन्न स्थानों पर दिल्ली के कलाकार करेंगे नुक्कड नाटक

 

बीकानेर, 12 फरवरी। इस साल का बीकानेर थिएटर फेस्टिवल अब पांच दिन की बजाय 6 दिन का आयोजित होने जा रहा है। दर्शकों को और अधिक संख्या में नाटक देखने को मिले, इसके लिए अब बीकानेर थिएटर फेस्टिवल को एक दिन बढ़ाकर दिनांक 7 से 12 मार्च तक आयोजित किया जाएगा। नाटकों की बढी संख्या और दर्शकों के फेस्टिवल के प्रति असीम स्नेह को देखते हुए आयोजन समिति ने यह निर्णय लिया है। 7 मार्च की शाम को फेस्टिवल का भव्य शुभारंभ देश के ख्यातनाम रंगकरमियो की उपस्तिथि में हंशा गेस्ट हाउस में होगा।

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl
SETH TOLARAM BAFANA ACADMY

जिला कलक्टर नम्रता वृष्णि ने बताया कि बीकानेर थिएटर फेस्टिवल में भाग लेने के लिए पूरे देश से चर्चित नाट्य दल मार्च के प्रथम सप्ताह में बीकानेर आने शुरू हो जाएंगे जिसके लिए तैयारियां की जा रही है। फेस्टिवल में दिल्ली, मुंबई, शिमला, चंडीगढ़, लखनऊ, जबलपुर, बरेली, जयपुर, भीलवाड़ा, जोधपुर जैसे शहरों के लगभग पांच सौ कलाकार बीकानेर में इकट्ठा होंगे और फेस्टिवल का हिस्सा बनेंगे। फेस्टिवल के दौरान शहर के टाउन हॉल, रवीन्द्र रंगमंच, टी एम ऑडिटोरियम और हंशा गेस्ट हाउस में दिन भर अलग अलग समय पर नाटको का मंचन होगा। एक समय में एक ही नाटक का मंचन होगा ताकि दर्शकों को सभी नाटक देखने का मौका मिले। सभी नाटको में दर्शको का प्रवेश निःशुल्क होगा। नाटय मंचन के साथ फेस्टिवल में देश के विख्यात रंगकर्मी प्रतिदिन रंगकर्म के विभिन्न विषयो पर युवा रंगकर्मियों के साथ मास्टरक्लास करेंगे ताकि युवा रंगकर्मी रंगकर्म की बारिकियां सीख सके। फेस्टिवल के छह दिनों में मीट द डाइरेक्टर, स्टोरी टेलिंग सेशन, वर्कशॉप, किताब विमोचन, प्रदर्शनी के कार्यक्रम भी आयोजित होंगे। बीकानेर की जनता पूरे छह दिन तक थिएटर के विभिन्न रूपों में शामिल होकर आनंद ले पाएगी।

pop ronak
kaosa

आयोजन समिति के टी एम लालाणी ने बताया कि इस बार के फेस्टिवल में नवाचार के तौर पर शहर के विभिन्न स्थानों पर दिल्ली के युवा रंगकर्मी अमित तिवारी के निर्देशन में दिल्ली के कलाकार सामाजिक मुद्दों पर जागरूकता के नुक्कड़ नाटक किये जाएंगे। इन नुक्कड़ नाटक के द्वारा मोहल्ले- चौक पर दर्शकों को नाटक से जोड़ते हुए उनका मनोरंजन करते हुए विभिन्न सामाजिक मुद्दों पर उन्हें जागरूक किया जाएगा और फेस्टिवल के नाटको की जानकारी भी दी जायेगी।

अभिनेता राजेंद्र गुप्ता को समर्पित होगा इस साल का बीकानेर थिएटर फेस्टिवल

आयोजन समिति के हंसराज डागा ने बताया कि इस साल का बीकानेर थिएटर फेस्टिवल रंगमंच और सिनेमा में समान रूप से सक्रिय प्रसिद्ध अभिनेता राजेंद्र गुप्ता को समर्पित किया जाएगा। राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय से स्नातक राजेंद्र गुप्ता ने जायज हत्यारे, सरफिरे, सूरज की अंतिम किरण से पहली किरण तक, ज़िल्ले सुब्बानी, जीना इसी का नाम है जैसे नाटको में अभिनय/निर्देशन किया। 100 से अधिक फिल्मो, 50 से अधिक सीरियल में राजेंद्र गुप्ता अभिनय कर चुके है। ऑस्कर में नॉमिनेटेड अंतिम पांच फिल्मों में जगह पाने वाली आमिर खान की फिल्म ‘लगान’ में उन्होंने गांव के सरपंच की भूमिका निभाई। इसके अलावा मणिरत्नम की फिल्म गुरू, सलीम लंगड़े पर मत रो, पान सिंह तोमर, तनु वेड्स मनु जैसी फिल्मों में उन्होने अभिनय किया। चंद्रकांता, भारत एक खोज, चिड़ियाघर जैसे सीरियल में उनके निभाए किरदार लोगों द्वारा सराहे गए। राजेंद्र गुप्ता थिएटर के ऐसे अभिनेता रहें जिन्होंने सिनेमा में भी थिएटर की गंभीरता और ग्रेस बनाये रखा। गुप्ता ने डॉ नंद किशोर आचार्य के लिखें नाटक ज़िल्ले सुब्बानी का राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय के रंगमंडल के कलाकारों के साथ मंचन किया जो अपने समय का बेहद चर्चित नाटक रहा।

आयोजन समिति के डॉ पी एस वोहरा ने बताया कि जिला प्रशासन, अनुराग कला केन्द्र, विरासत संवर्द्वन संस्थान, श्री तौलाराम हंसराज डागा चैरिटेबल ट्रस्ट, होटल मिलेनियम और सेठ तोलाराम बाफना अकेडमी द्वारा आयोजित फेस्टिवल के सफल आयोजन के लिए विभिन्न समितियों का गठन किया गया है जिसमे आयोजन समिति में विजय सिँह राठौड़, के के रंगा, विकास शर्मा, उत्तम सिंह, काननाथ गोदारा, अमित सोनी, नावेद भाटी, मनीष अग्रवाल, सुरेन्द्र स्वामी, राहुल चावला, आमिर हुसैन, राजशेखर शर्मा, भगवती स्वामी, मीनू गौड़, पूनम चौधरी, मुकेश सेवग, ऊमा गॉड, प्रियंका आर्य, पुनीत जाजरा, सिद्धार्थ कुलरिया, जितेन्द्र पुरोहित, गौरव सोनी, श्रीबल्लभ पुरोहित, भरत राजपुरोहित, प्रेम. नागल,सुमित मोहिल आदि को शामिल किया गया है। आयोजन से जुड़े मधुसूदन अग्रवाल ने बताया कि समारोह के परामर्श मंडल में शहर के वरिष्ठ रंगकर्मी कैलाश भारद्वाज, इकबाल हुसैन, प्रदीप भटनागर, लक्ष्मी नारायण सोनी, दयानन्द शर्मा, आभा शंकरन, रमेश शर्मा, दिलीप सिंह भाटी, अशोक जोशी, विपिन पुरोहित आदि को शामिल किया गया है।

mmtc 2 oct 2025

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *