बीकानेर में गंगेश्वर पार्श्वनाथ मंदिर में पंच कल्याणक पूजा और भव्य शोभायात्रा का आयोजन

shreecreates
QUICK ZAPS

बीकानेर, 4 अगस्त। शिवबाड़ी स्थित गंगेश्वर पार्श्वनाथ मंदिर में सोमवार, श्रावण शुक्ला दशमी को सकलश्री जैन संघ के तत्वावधान में पंच कल्याणक पूजा, परमात्मा की सवारी और एक भव्य मेले का आयोजन किया गया। इस धार्मिक अनुष्ठान में गणिवर्य मेहुल प्रभ सागर, मुनि मंथनप्रभ सागर, बालमुनि मीतप्रभ सागर और साध्वी दीपमाला व शंखनिधि सहित बड़ी संख्या में श्रावक-श्राविकाएं शामिल हुए। गणिवर्य मेहुल प्रभ सागर म.सा. आदिठाणा सोमवार को ही बीकानेर पहुँचे, और मंगलवार सुबह नौ बजे ढढ्ढा कोटड़ी में उनका नियमित प्रवचन होगा।
भक्ति संगीत और शोभायात्रा का अनुपम दृश्य
भक्ति संगीत के साथ गंगेश्वर पार्श्वनाथ की पूजा हुई, जिसके बाद गाजे-बाजे के साथ परमात्मा की सवारी निकाली गई। इस सवारी में गणिवर्य मेहुल प्रभ सागर, मुनि मंथनप्रभ सागर, बालमुनि मीतप्रभ सागर, साध्वी दीपमाला और शंख निधि मंत्रजाप करते हुए चल रहे थे, जबकि श्रावक-श्राविकाएं जयकारे लगा रहे थे। श्रद्धालु बीकानेर शहर, गंगाशहर, भीनासर, उदासर, उदयरामसर, नाल, लूणकरनसर, नोखा और देशनोक सहित विभिन्न स्थानों से पहुँचे थे। पंच कल्याणक पूजा में विचक्षण महिला मंडल, वरिष्ठ गायक सुनील पारख और अरिहंत नाहटा ने प्रभु भक्ति के मधुर गीत प्रस्तुत किए।

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl
SETH TOLARAM BAFANA ACADMY

श्री गंगेश्वर पार्श्वनाथ मंदिर से रवाना हुई यह सवारी शिवबाड़ी के तालाब तक पहुँची और फिर अपने गंतव्य स्थल पर वापस लौटी। शिवबाड़ी के लालेश्वर महादेव मंदिर के अधिष्ठाता स्वामी विमर्शा नंद गिरि ने मठ की परम्परानुसार सवारी के नारियल और भेंट चढ़ाकर वंदना की। सवारी की पूजा का लाभ वरिष्ठ श्राविका हुलासी देवी, जयकुमार, पुखराज, ललित, नरेंद्र, वीरेन्द्र पूगलिया परिवार ने लिया, वहीं आरती श्रावक महेंद्र सांड परिवार के नेतृत्व में की गई।

pop ronak

व्यवस्था में सक्रिय योगदान और गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति
लगभग डेढ़ शताब्दी प्राचीन श्री सुगनजी महाराज का उपासरा से संबद्ध गंगेश्वर पार्श्वनाथ मंदिर में विभिन्न व्यवस्थाओं को बनाए रखने में वर्द्धमान नवयुवक मंडल और जैन नवयुवक मंडल के कार्यकर्ताओं ने सक्रिय सेवाएँ दीं।

इस कार्यक्रम में श्री सुगनजी महाराज का उपासरा ट्रस्ट के मंत्री रतन लाल नाहटा, सदस्य हस्तीमल सेठी, मनोज सेठिया, कंवर लाल, आचार्य तुलसी शांति प्रतिष्ठान के अध्यक्ष गणेश बोथरा, सदस्य बसंत नवलखा, श्री सुसवाणी माता मंदिर ट्रस्ट मोरखाना के उपाध्यक्ष महादेव सुराणा, श्री चिंतामणि जैन मंदिर प्रन्यास के अध्यक्ष हरीश नाहटा, पूर्व अध्यक्ष निर्मल धारीवाल, उपाध्यक्ष महावीर डागा, कंपिल ट्रस्ट के पुखराज डागा, अखिल भारतीय खरतरगच्छ युवा परिषद के राष्ट्रीय सदस्य राजीव खजांची, के.यू.पी. के बीकानेर इकाई अध्यक्ष अनिल सुराणा, मंत्री विक्रम भुगड़ी सहित जैन श्वेताम्बर खरतरगच्छ, पार्श्वचंद्र गच्छ, और तपागच्छ के अनेक सदस्य मौजूद थे।

गणिवर्य, मुनि और साध्वीवृंद ने सोमवार को शिवबाड़ी मार्ग पर स्थित श्री चिंतामणि प्रन्यास के अध्यक्ष हरीश नाहटा के रानी बाजार स्थित नाहटा भवन और साध्वीश्री दीपमाला के सांसारिक परिजन अशोक कुमार मनोज कुमार कोठारी के निवास ‘नवकिरण’ में भक्तामर पाठ में निश्रा प्रदान की।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *