वेटरनरी विश्वविद्यालय में ‘पी.एम. धन-धान्य कृषि योजना’ कार्यक्रम आयोजित

shreecreates
quicjZaps 15 sept 2025

बीकानेर, 11 अगस्त। वेटरनरी विश्वविद्यालय में शनिवार को किसानों और पशुपालकों ने माननीय प्रधानमंत्री के “पी.एम. धन-धान्य कृषि योजना और दलहन आत्मनिर्भरता मिशन” के ऑनलाइन कार्यक्रम में सक्रिय रूप से भाग लिया।
ऑनलाइन कार्यक्रम में किसानों की भागीदारी
उद्देश्य: कुलगुरु डॉ. सुमंत व्यास के निर्देशन में आयोजित इस कार्यक्रम का उद्देश्य पशुपालकों और किसानों को केंद्र सरकार की नई योजनाओं से अवगत कराना था।  निदेशक प्रसार शिक्षा प्रो. राजेश कुमार धूड़िया ने बताया कि लूनकरणसर, गाढवाला, बंबलू एवं कतरियासर के लगभग 98 पुरुष और महिला पशुपालक व किसान इस ऑनलाइन कार्यक्रम को देखने और सुनने के लिए विश्वविद्यालय में उपस्थित रहे।

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl
SETH TOLARAM BAFANA ACADMY

प्रधानमंत्री द्वारा योजनाओं का शुभारंभ
प्रधानमंत्री ने कार्यक्रम के दौरान धन-धान्य कृषि योजना और दलहन आत्मनिर्भरता मिशन का औपचारिक शुभारंभ किया। इसके साथ ही, उन्होंने कृषि अवसंरचना कोष, पशुपालन, मत्स्य पालन और खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र की 1100 से अधिक परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया। ये योजनाएं किसानों और पशुपालकों को आधुनिक तकनीक से कृषि और पशुपालन को समर्थन प्रदान करने के उद्देश्य से शुरू की गई हैं।

pop ronak
kaosa

पशुपालकों से संवाद और मार्गदर्शन
निदेशक प्रसार शिक्षा प्रो. राजेश कुमार धूड़िया ने उपस्थित पशुपालकों से संवाद किया और उन्हें विश्वविद्यालय की प्रसार एवं अनुसंधान गतिविधियों से अवगत करवाया। उन्होंने पशुपालकों को वैज्ञानिक तरीके एवं नई तकनीकों को अपनाकर पशुपालन को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए सुझाव दिए। इस अवसर पर अधिष्ठाता एवं संकाय अध्यक्ष प्रो. हेमन्त दाधीच, निदेशक अनुसंधान प्रो. बी.एन. श्रृंगी, अधिष्ठाता डेयरी कॉलेज प्रो. राहुल सिंह पाल और निदेशक क्लिनिक प्रो. प्रवीण बिश्नोई सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने भी किसानों और पशुपालकों को संबोधित किया। कार्यक्रम के समापन पर पशुपालकों को मिनरल मिक्सचर वितरित किया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन अतिरिक्त निदेशक प्रसार डॉ. देवीसिंह ने किया।

mmtc 2 oct 2025

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *