बीकानेर में कल 5-6 घंटे गुल रहेगी बिजली; रायसर, बंगला नगर और सर्वोदय बस्ती सहित कई इलाके प्रभावित


बीकानेर, 22 दिसम्बर। शहर के विभिन्न क्षेत्रों में बिजली तंत्र के रख-रखाव और पेड़ों की छंटाई के आवश्यक कार्यों के चलते मंगलवार, 23 दिसंबर को विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। विद्युत विभाग द्वारा जारी सूचना के अनुसार, फीडर मेंटेनेंस के कारण शहर के अलग-अलग हिस्सों में अलग-अलग समय पर कटौती की जाएगी। विभाग ने उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे अपने बिजली से जुड़े महत्वपूर्ण कार्य समय रहते निपटा लें।


सुबह 9:00 से दोपहर 2:00 बजे तक प्रभावित क्षेत्र


शहर के कई घनी आबादी वाले इलाकों में सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक बिजली बंद रहेगी। इसमें मोहर्रम चौकी, सिलवटों की मस्जिद के पास, सर्वोदय बस्ती, मुक्ता प्रसाद रोड (जयहिंद चिकन कॉर्नर), जाटों का मोहल्ला और रामदेव मंदिर के पास का क्षेत्र शामिल है। इन क्षेत्रों में लाइनों के पास आए पेड़ों की छंटाई का कार्य किया जाना प्रस्तावित है।
दोपहर से शाम तक कटौती (बंगला नगर क्षेत्र)
बंगला नगर के निवासियों को दोपहर के समय बिजली कटौती का सामना करना पड़ेगा। दोपहर 3:30 बजे से शाम 4:30 बजे तक मुस्तफा मस्जिद, रसगुल्ला फैक्ट्री और राठी गौशाला के आसपास के क्षेत्रों में आपूर्ति बाधित रहेगी। यह कटौती फीडर की तकनीकी खामियों को दूर करने के लिए की जा रही है।
जयपुर रोड और रायसर क्षेत्र (सुबह 9:00 से दोपहर 1:00 बजे तक)
जयपुर रोड से सटे इलाकों और रायसर गांव में सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक बिजली नहीं रहेगी। प्रभावित क्षेत्रों में रायसर गांव, मंडा कॉलेज, मरुधर इंजीनियरिंग कॉलेज, जैन ढाबा के पास का एरिया, हनुमान नगर, जयपुर रोड स्थित थोलिया डेयरी, सिरेमिक फैक्ट्री के पास का क्षेत्र और रायसर डेजर्ट एरिया शामिल हैं। विभाग के अनुसार, मेंटेनेंस का काम पूरा होते ही आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी।








