गंगाशहर नागरिक परिषद् द्वारा प्रतिभा सम्मान समारोह में सत्यवादिता, समय का सदुपयोग और आत्म-पहचान पर जोर



बीकानेर, 17 अगस्त। गंगाशहर नागरिक परिषद् द्वारा टी.एम. ऑडिटोरियम में आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि टोडरमल लालानी ने कहा कि सत्यवादिता सदैव विजयी होती है और चाटुकारिता व्यक्तित्व का ह्रास करती है। उन्होंने प्रतिभागियों को प्रेरित करते हुए कहा कि ‘जानने की जिज्ञासा और कार्य को बेहतर करने की चेष्टा’ व्यक्ति को उन्नति के मार्ग पर अग्रसर करती है।
अतिथियों द्वारा प्रेरणादायक उद्बोधन
राजेन्द्र सेठिया (रिटायर्ड एडिशनल कमिश्नर, राजस्थान इंडस्ट्रीज एवं कॉमर्स डिपार्टमेंट ) ने समय के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि समय को नष्ट करने या व्यतीत करने की जगह समय का निवेश करने की कला होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि बाहर की चुनौतियों का मुकाबला किया जा सकता है, लेकिन भीतर की कमजोरी कभी सफल नहीं होने देती। सेठिया ने यह भी कहा कि व्यक्ति किसी भी काम को भार समझकर न करे; खुशी के लिए किया जाने वाला कार्य खुशी दे या न दे, मगर खुशी से किया जाने वाला कार्य अवश्य खुशी प्रदान करेगा। उन्होंने जीवन में शांति व पवित्रता की आवश्यकता पर बल दिया और कहा कि जिनसे सहयोग मिले उसे भूलें नहीं, जो प्रेम करता है उससे घृणा न करें, और जो आप पर विश्वास करता है उसे कभी धोखा न दें।




प्रो. डॉ. टी. के. जैन:
डॉ. जैन ने विद्यार्थियों से अपने भीतर के व्यक्तित्व की सही पहचान कर करियर चुनने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि व्यक्ति की कमी भी उसकी सबसे बड़ी सफलता बन सकती है। उन्होंने सफल व्यक्तियों की जीवनियों को पढ़ने और उनसे प्रेरणा लेने की सलाह दी।सी.एफ.ओ., आदित्य बिरला समूह बिरला ऑपस पेंट्स दूगड़ ने सफलता के लिए कोई शॉर्टकट न होने की बात दोहराई। उन्होंने कहा कि कठिन परिश्रम, सकारात्मक सोच, समय को समझ कर निर्णय, अच्छा चरित्र, स्व-अनुशासन और दूरगामी सोच सफलता के आवश्यक अंग हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि बहाने और सफलता कभी साथ नहीं रहते।



यू.एस.ए. से समागत पंकज ओझा ने रियल और वर्चुअल दिनचर्या के संतुलन को आवश्यक बताया और कहा कि निरंतरता व्यक्ति को सफल बनाती है। उन्होंने कहा कि दुनिया में कहीं भी रहें, पर मातृभूमि पर आते ही घर का अहसास होता है। ओझा ने बीकानेर क्षेत्र में बड़े उद्योग व व्यापार के विकास की आवश्यकता पर जोर दिया, क्योंकि इससे अधिक अवसर उपलब्ध होंगे और उभरती हुई प्रतिभाओं को स्वतः प्रगति का मार्ग मिलेगा।
समारोह का आयोजन
प्रतिभा सम्मान समारोह का शुभारम्भ अतिथिगणों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन से हुआ। पं. पुखराज शर्मा द्वारा ईश वन्दना व प्रार्थना की गई। मंचासीन अतिथियों के साथ ही मेघराज बोथरा, बच्छराज रांका, सुशील बोथरा, मगनलाल छाजेड़, हेमन्त डागा, धर्मराज बोथरा, महेन्द्र चोपड़ा, सचिन बोथरा, सुन्दरलाल छाजेड़ आदि विशिष्ट गणमान्य व्यक्तियों ने भी प्रतिभाओं को सम्मान प्रदान किया। आयोजन प्रभारी सम्पतलाल दूगड़ ने सभी होनहार प्रतिभाओं के शुभ भविष्य की कामना करते हुए अतिथियों, आगंतुकों और टी.एम. ऑडिटोरियम द्वारा उपलब्ध करवाई गई सभी व्यवस्थाओं के लिए आभार व्यक्त किया। समारोह का संचालन स्थानीय संयोजक एवं सुरभि नाहर ने संयुक्त रूप से किया।