केंद्रीय कारागृह में मनाया गया बंदी सुधार दिवस मनाया



बीकानेर, 3 अक्टूबर। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा आयोजित समाज कल्याण सप्ताह के तीसरे दिन शुक्रवार को केंद्रीय कारागृह में ‘बंदी सुधार दिवस’ मनाया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य बंदियों को सकारात्मक दिशा में प्रेरित करना और उनके भविष्य के लिए सुधार के अवसर प्रदान करना था।




सुधार और कौशल विकास पर जोर
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश और जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव श्रीमती मांडवी राजवी रहीं। उन्होंने बंदियों को संबोधित करते हुए कहा कि जेल में रहते हुए उन्हें कुछ अच्छा सीखना चाहिए और जीवन में उसका उपयोग करना चाहिए। उन्होंने प्रेरणा देते हुए कहा कि जीवन में सुधार और व्यक्तित्व में निखार की गुंजाइश हमेशा रहती है; किसी गलती को भूलकर अच्छा करने का प्रयास करें। उन्होंने जेल में संचालित ‘आशाएं बैंड’ और कौशल विकास के कार्यों की विशेष सराहना की।



सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के संयुक्त निदेशक एलडी पंवार ने समाज कल्याण सप्ताह की गतिविधियों की जानकारी दी और बताया कि विभाग का मुख्य उद्देश्य समाज के कमजोर और जरूरतमंद तबके को मुख्यधारा से जोड़ना है।
नवाचार और प्रमाण पत्र वितरण
कारागृह अधीक्षक डॉ. अभिषेक शर्मा ने बंदियों के कौशल विकास के लिए किए जा रहे विभिन्न नवाचारों की जानकारी दी। मोटिवेशन स्पीकर किशोर सर ने बंदियों को पुरानी गलतियों को भूलकर नया जीवन शुरू करने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर कम्प्यूटर ऑपरेटर, फिटर और डीजल मैकेनिक ट्रेड में आईटीआई करने वाले कैदियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए। भगवान महावीर विकलांग सेवा समिति के अध्यक्ष अनंतवीर जैन ने बंदियों के लिए शतरंज, लूडो सहित अन्य खेलों की किट प्रदान की।
आशाएं बैंड ने मनमोहक गीतों की प्रस्तुति दी।
समाज कल्याण अधिकारी नंद किशोर राजपुरोहित ने बंदियों को पैरोल और परिवीक्षा नियमों की विस्तृत जानकारी दी। कार्यक्रम में जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष द्वारका प्रसाद पचीसिया सहित बाल कल्याण समिति के पूर्व अध्यक्ष वाई के शर्मा योगी और विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

