पूगल में ‘समस्या समाधान शिविर’ का आयोजन: मौके पर ही निस्तारित हुए सैंकड़ों मामले, पार्क के लिए भूमि चिन्हित

shreecreates
quicjZaps 15 sept 2025

बीकानेर (पूगल), 24 दिसम्बर। आमजन की समस्याओं को उनके द्वार पर ही सुलझाने के उद्देश्य से बुधवार को पंचायत समिति पूगल में एक विशाल समस्या समाधान शिविर आयोजित किया गया। उपखंड अधिकारी (SDO) दिव्या बिश्नोई की अध्यक्षता में आयोजित इस शिविर में राजस्व, कृषि, स्वास्थ्य और ऊर्जा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने भाग लेकर ग्रामीणों की शिकायतों का मौके पर ही निपटारा किया।

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl

नमो पार्क के लिए भूमि का चिह्नीकरण
शिविर में पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक बड़ा कदम उठाते हुए वन विभाग ने महत्वपूर्ण कार्रवाई की। वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग द्वारा गंगाजली और 8AD क्षेत्र में कुल 6.3225 हेक्टेयर जमीन को वन एवं ‘नमो पार्क’ के निर्माण के लिए चिन्हित किया गया। यह पार्क भविष्य में क्षेत्र के पारिस्थितिकी तंत्र को मजबूत करने और ग्रामीणों के लिए पर्यटन व शुद्ध हवा का केंद्र बनेगा।

pop ronak

किसानों और महिलाओं को मिली बड़ी राहत
कृषि और चिकित्सा विभाग ने शिविर में अपनी योजनाओं का लाभ सीधे लाभार्थियों तक पहुँचाया।
कृषि विभाग: प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत 130 किसानों की पॉलिसी तैयार की गई, साथ ही 620 किसानों को उन्नत खेती के लिए मिनी किट वितरित किए गए।
स्वास्थ्य विभाग: शिविर में कुल 443 लोगों का उपचार किया गया। विशेष रूप से 93 महिलाओं की ओरल, ब्रेस्ट और सर्वाइकल कैंसर की स्क्रीनिंग की गई। इसके अलावा 113 व्यक्तियों की टीबी जांच की गई और जरूरतमंदों को पोषण किट बांटे गए।

पेंशन और बिजली संबंधी शिकायतों का समाधान
उपखंड अधिकारी दिव्या बिश्नोई ने बताया कि शिविर का मुख्य उद्देश्य सरकारी योजनाओं को अंतिम छोर तक पहुँचाना है। शिविर में अन्य प्रमुख उपलब्धियां इस प्रकार रहीं।

सामाजिक न्याय विभाग: 58 पेंशनर्स का वार्षिक सत्यापन किया गया और 70 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्गों व विशेष योग्यजनों के 8 नए फॉर्म ऑनलाइन भरे गए। मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के 4 आवेदन भी प्राप्त हुए।

राजस्व एवं पंचायती राज: राजस्व विभाग ने 2 खातों का विभाजन किया, जबकि पंचायती राज विभाग ने मौके पर ही जन्म व विवाह प्रमाण पत्र जारी किए।

ऊर्जा विभाग: विद्युत सप्लाई में व्यवधान और ढीले तारों व खंभों की शिकायतों को प्राथमिकता के आधार पर ठीक करने के निर्देश दिए गए।

तहसीलदार अशोक पारीक और विकास अधिकारी गोपाराम ने भी ग्रामीणों को राज्य सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी और पात्र व्यक्तियों को इनका लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया।

भीखाराम चान्दमल 15 अक्टूबर 2025
mmtc 2 oct 2025

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *