SKRAU में प्रोफेसर डॉ. दीपाली धवन ने संभाला प्रसार शिक्षा निदेशक का पदभार; विश्वविद्यालय में 1991 से दे रही हैं सेवाएं


बीकानेर, 1 नवंबर। स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय (SKRAU) में प्रोफेसर डॉ. दीपाली धवन ने प्रसार शिक्षा निदेशक के रूप में कार्यभार संभाला। विश्वविद्यालय की वरिष्ठतम प्रोफेसर डॉ. धवन वर्ष 1991 से शैक्षणिक, प्रसार एवं अनुसंधान की विभिन्न गतिविधियों में अपनी सेवाएं दे रही हैं। वर्तमान में वह विश्वविद्यालय के डीएचआरडी (निदेशक, मानव संसाधन विकास) निदेशक का कार्यभार भी संभाल रही हैं। प्रसार शिक्षा निदेशक का पदभार ग्रहण करने के बाद डॉ. धवन ने निदेशालय के अंतर्गत आने वाली आईएफएससी (IFSC) यूनिट का तुरंत निरीक्षण किया और वहाँ संचालित विभिन्न गतिविधियों की जानकारी ली।












