प्रोफेसर विमला डुंकवाल को कोटा एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी में वीसी की जिम्मेदारी



भाजपा विधायक डॉ. विश्वनाथ मेघवाल की पत्नी है




बीकानेर, 18 अक्टूबर। बीकानेर की शिक्षाविद प्रोफेसर विमला डुंकवाल को कोटा के एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी में कुलगुरु (Vice-Chancellor – VC) की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई है। राज्यपाल (और कुलाधिपति) हरिभाऊ बागड़े ने इस संबंध में आदेश जारी किए हैं।
राजनीतिक संबंध: विमला डुंकवाल खाजूवाला से भाजपा विधायक डॉ. विश्वनाथ मेघवाल की पत्नी हैं। वह बीकानेर में होम साइंस कॉलेज में पहले प्रोफेसर थीं और वर्तमान में डीन के रूप में कार्यरत थीं।
कार्यकाल: डॉ. विमला की नियुक्ति अगले तीन वर्ष के लिए की गई है। कुलगुरु के रूप में यह उनकी पहली नियुक्ति है।




पहचान: डॉ. विमला डुंकवाल की पहचान एक अच्छी प्रशासक और शिक्षाविद के रूप में है। होम साइंस कॉलेज में उनका कार्यकाल काफी सक्रिय रहा। वह बीकानेर शहर की कई समाजसेवी संस्थाओं से भी जुड़ी हुई हैं। डॉ. विमला डुंकवाल सरल व मिलनसारितापूर्ण व्यवहार के चलते विख्यात हैं। थार एक्सप्रेस परिवार इस नियुक्ति पर बधाई प्रेषित करता है।
पारिवारिक पृष्ठभूमि: उनके पति, डॉ. विश्वनाथ मेघवाल, पहले चिकित्सक थे और बाद में खाजूवाला से विधायक बने। डॉ. मेघवाल वसुंधरा राजे के मुख्यमंत्री काल में संसदीय सचिव भी रहे और पिछले चुनाव में केबिनेट मंत्री गोविंदराम मेघवाल को हराकर फिर से विधायक बने थे। राजनीतिक गलियारों में एक बार डॉ. विमला के भी राजनीति में आने की उम्मीद की गई थी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।

