बीकानेर में दर्दनाक ट्रेन हादसा- पवनपुरी में ट्रेन की चपेट में आने से युवक का हाथ कटा; सेवाभावी संस्थाओं ने पहुँचाया अस्पताल


बीकानेर, 22 दिसम्बर। शहर के पवनपुरी क्षेत्र में सोमवार को एक हृदयविदारक हादसा सामने आया। आर्य हॉस्पिटल के सामने रेल पटरी के पास एक व्यक्ति अचानक ट्रेन की चपेट में आ गया। हादसा इतना भीषण था कि ट्रेन की टक्कर से व्यक्ति का एक हाथ कटकर शरीर से बिल्कुल अलग हो गया।


तड़पता रहा युवक, सक्रिय हुई सेवाभावी संस्थाएं
घटना की जानकारी मिलते ही क्षेत्र में हड़कंप मच गया। घायल व्यक्ति की पहचान गोपेश्वर बस्ती निवासी श्याम के रूप में हुई है। खून से लथपथ अवस्था में श्याम को पटरी के पास तड़पता देख राहगीरों ने तुरंत बचाव के लिए सूचना दी।


हादसे की खबर मिलते ही ख़िदमतगार ख़ादिम सोसाइटी और असहाय सेवा संस्थान के सदस्य तुरंत सक्रिय हुए। संस्थान के अध्यक्ष राजकुमार खड़गावत, शोएब भाई हाजी मलंग बाबा, ताहिर हुसैन, मोहम्मद जुनैद, रमजान भाई, खान अयूब चाचा और इमरान भाई एम्बुलेंस लेकर मौके पर पहुँचे।
अस्पताल में उपचार जारी
इन सेवाभावी युवाओं ने बिना समय गंवाए घायल श्याम को संभाला और तत्काल पीबीएम अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर पहुँचाया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, समय पर एम्बुलेंस पहुँचने और अस्पताल पहुँचाने से घायल को त्वरित प्राथमिक उपचार मिल सका। फिलहाल डॉक्टरों की टीम उसके उपचार में जुटी हुई है, हालांकि अत्यधिक रक्तस्राव और अंग विच्छेद के कारण उसकी स्थिति गंभीर बताई जा रही है।








