राहुल गांधी का गंभीर आरोप, “वोट चोरी” मुख्य मुद्दा है, SIR इसे छुपाने का सिस्टम


- 25 लाख वोट चुराने का किया दावा
नई दिल्ली/पचमढ़ी, 10 नवंबर। कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने रविवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और चुनाव आयोग पर “वोट चोरी” के गंभीर आरोप लगाए हैं। पचमढ़ी में पत्रकारों को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने दावा किया कि बड़े पैमाने पर “वोट चोरी” की गई है, जिसके चलते लगभग 25 लाख वोट चुराए गए हैं, जिसका अर्थ है कि हर आठ में से एक वोट में हेराफेरी की गई है।



लोकतंत्र और संविधान पर हमला
गांधी ने कहा कि यह धांधली केवल हरियाणा तक सीमित नहीं है, बल्कि मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र में भी यही हुआ है। उन्होंने आरोप लगाया कि “मुख्य मुद्दा वोट चोरी का है और SIR (मतदाता विशेष गहन पुनरीक्षण) इसे छुपाने और संस्थागत बनाने का एक तंत्र है।” कांग्रेस नेता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार पर संयुक्त रूप से “लोकतंत्र और अंबेडकर जी के संविधान पर हमला” करने का आरोप लगाया। उन्होंने दावा किया कि उनके पास और भी सबूत हैं, जिनका खुलासा वे जल्द ही करेंगे।
पचमढ़ी में पार्टी कार्यकर्ताओं से संवाद
वोट चोरी के आरोपों के बीच, लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने नर्मदापुरम जिले के पचमढ़ी में मध्य प्रदेश कांग्रेस के नवनियुक्त जिला अध्यक्षों के लिए आयोजित ‘संगठन सृजन अभियान’ के 10-दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में भाग लिया।



प्रशिक्षण सत्र: राहुल गांधी ने शिविर के सातवें दिन पहुंचकर 3 घंटे का एक सत्र लिया, जिसमें पार्टी को मजबूत करने और आगामी चुनौतियों पर चर्चा की गई।
नेताओं के बयान: मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने बताया कि वे भाजपा की विचारधारा के खिलाफ लड़ने के लिए ऐतिहासिक बदलाव लाने के इरादे से एकत्र हुए हैं। कांग्रेस नेता कांतिलाल भूरिया ने “मतदाता अधिकार यात्रा” की सराहना करते हुए कहा कि कांग्रेस के जमीनी कार्यकर्ताओं को जागरूक होना होगा, तभी वे भाजपा की ‘वोट चोरी’ की कोशिशों को नाकाम कर सकते हैं। इससे पहले, राहुल गांधी ने बुधवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में 2024 के हरियाणा विधानसभा चुनावों में भी “बड़े पैमाने पर मतदाता धोखाधड़ी” का आरोप लगाते हुए 25 लाख फर्जी वोट होने की बात कही थी।








