राजश्री मांकड़ को पीएचडी की उपाधि



बीकानेर, 26 सितंबर। टांटिया विश्वविद्यालय ने भूगोल विभाग की शोधार्थी राजश्री मांकड़ को सफलतापूर्वक पीएचडी (Ph.D.) की उपाधि प्रदान की है। राजश्री मांकड़ ने अपना महत्वपूर्ण शोध कार्य ‘जलग्रहण कार्यक्रमों द्वारा पारस्थितिकी पुनर्विकास : बीकानेर तहसील (जिला बीकानेर, राजस्थान) का एक अध्ययन’ विषय पर पूरा किया है। यह शोध कार्य भूगोल विभाग के सह आचार्य डॉ. ललतेश जांगिड़ के कुशल निर्देशन में सम्पन्न हुआ।





