श्री पूनरासर धाम में राम राज्याभिषेक और हनुमान महारुद्राभिषेक का आयोजन



श्री पूनरासर, 30 सितंबर । श्री राम भक्त हनुमान सेवा समिति द्वारा दशहरे के पावन पर्व पर श्री पूनरासर धाम में भव्य धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इन आयोजनों में भगवान श्री राम का राज्याभिषेक और रामभक्त हनुमान का महारुद्राभिषेक, हवन, महाज्योत एवं महाप्रसादी शामिल हैं।
कार्यक्रम की रूपरेखा
समिति के बंशीलाल व्यास (लालजी) ने जानकारी देते हुए बताया कि यह आयोजन 2 अक्टूबर 2025 को दशहरे के अवसर पर आयोजित होगा।




सान्निध्य: यह धार्मिक कार्यक्रम पंडित श्री नथमल पुरोहित और श्री 108 श्रीधर जी महाराज के सानिध्य में आयोजित किया जाएगा।



यात्रा रवानगी: महारुद्राभिषेक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए श्रद्धालुओं की यात्रा 1 अक्टूबर 2025 को सांय 7 बजे शुरू होगी। बसों की रवानगी शिव प्लाजा, पुराना बस स्टैंड, बीकानेर से श्री पूनरासर धाम के लिए होगी।
मुख्य आयोजन: पूनरासर धाम में श्रीराम भक्त हनुमान का रुद्राभिषेक, महाज्योत एवं महाप्रसादी 2 अक्टूबर 2025 को होगी।
पोस्टर विमोचन और तैयारी
पूनरासर धाम में होने वाले इस भव्य कार्यक्रम के पोस्टर का विमोचन बीकानेर पश्चिम के विधायक जेठानंद व्यास और लालजी व्यास ने किया। कार्यक्रम में बीकानेर पश्चिम के विधायक जेठानंद व्यास और उद्योगपति अशोक मोदी भी उपस्थित रहेंगे। इस भव्य महारुद्राभिषेक कार्यक्रम की तैयारी में रतन लाल बोथरा, विनोद व्यास, महावीर बोथरा, हर्षवर्द्धन व्यास, और यशवर्द्धन व्यास सहित समिति के कई सदस्य जुटे हुए हैं।

