सेवानिवृत्त बैंकर्स की बैठक में राष्ट्रीय अधिवेशन और स्मारिका प्रकाशन पर हुई चर्चा


बीकानेर, 20 जुलाई। ऑल इंडिया रिटायर्ड बैंक एम्पलाइज एसोसिएशन, बीकानेर यूनिट की कार्यकारिणी सदस्यों की बैठक आज शिव मंदिर सभागार, जेएनवी में भूदेव शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित की गई।आगामी राष्ट्रीय अधिवेशन की तैयारियां
सचिव आर के शर्मा ने बताया कि बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष नंदलाल पंचारिया ने अजमेर यूनिट के साथ हुई हालिया बैठक के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आगामी राष्ट्रीय अधिवेशन के लिए अजमेर, मुंबई, दिल्ली, श्रीगंगानगर, जोधपुर सहित अन्य यूनिटों से संपर्क किया गया है, और उदयपुर, भीलवाड़ा, जैसलमेर यूनिटों से भी संपर्क जारी है। बैठक में 26 अक्टूबर को बीकानेर में होने वाले त्रैवार्षिक राष्ट्रीय अधिवेशन की तैयारियों पर विस्तृत चर्चा की गई, जिसमें प्रतिनिधियों के आवास और भोजन व्यवस्था जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विचार-विमर्श किया गया।




स्मारिका प्रकाशन और अर्थ सहयोग का निर्णय
इस अवसर पर एक स्मारिका प्रकाशन करने का भी निर्णय लिया गया। स्मारिका प्रकाशन हेतु एक समिति का गठन किया गया है, जिसमें वाई के शर्मा-योगी, एमएमएल पुरोहित, आर के श्रीमाली, एस एल टेलर, सैयद मुश्ताक अली, माणक चंद सुथार, सी के शर्मा और जे पी वर्मा को शामिल किया गया है।बैठक में राज्य यूनिट को पुनः सक्रिय करने पर भी चर्चा हुई। कार्यकारिणी सदस्यों ने इस अधिवेशन के लिए न्यूनतम ₹2100-2100 का अर्थ सहयोग देने की भी स्वीकृति दी।


बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष नंदलाल पंचारिया, बीकानेर यूनिट अध्यक्ष भूदेव शर्मा, सचिव आर के शर्मा, वाई के शर्मा-योगी, आर के श्रीमाली, चन्द्र शेखर आचार्य, रवि राजवंशी, सी के शर्मा, एस एल टेलर, नलिन सारवाल, डी एल भटेजा, राजेश्वर लाल सुथार, सैयद मुश्ताक अली, मांगी लाल सेवग, एस एस जोशी, सुरेश शर्मा, एमएमएल पुरोहित, जे पी वर्मा-गुल्लु, जेठाराम चौधरी सहित कई अन्य सदस्य उपस्थित थे।