मरुधरा बायोलॉजिकल पार्क के विकास में रोटरी क्लब बीकानेर रॉयल्स का सहयोग: 200 पौधारोपण से हुई शुरुआत



बीकानेर, 3 अगस्त। रोटरी क्लब बीकानेर रॉयल्स ने मरुधरा बायोलॉजिकल पार्क में पर्यावरणीय चेतना और स्थायी पर्यटन विकास को बढ़ावा देने के उद्देश्य से एक महत्वपूर्ण पौधारोपण अभियान शुरू किया है।
पाँच बीघा भूमि का विकास और ड्रिप सिस्टम
क्लब अध्यक्ष रोटे सुनील चमड़ियां ने बताया कि इस अभियान के तहत क्लब ने वन विभाग के साथ एक विशेष समझौता किया है, जिसके अंतर्गत पाँच बीघा भूमि के विकास की जिम्मेदारी ली गई है। यह कार्य सतत रूप से संचालित किया जाएगा। इस पहल की शुरुआत में 200 विभिन्न प्रकार के पौधे रोपे गए, और उनकी सुरक्षा व नियमित जल आपूर्ति के लिए ड्रिप सिस्टम की व्यवस्था भी सुनिश्चित की गई है।




पर्यटन विकास की योजना
रोटे आनंद आचार्य ने जानकारी दी कि पर्यटन की संभावनाओं को ध्यान में रखते हुए क्लब आगामी 17 अगस्त को इस क्षेत्र को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने के लिए फाउंडेशन कार्य शुरू करेगा। इस योजना में एक आकर्षक सेल्फी पॉइंट, विभिन्न कृषक आकृतियाँ, बैठने की समुचित व्यवस्था, शीतल जल की उपलब्धता और अन्य सुविधाओं का समावेश होगा। इसका उद्देश्य इस स्थान को बीकानेर वासियों के साथ-साथ देशी-विदेशी पर्यटकों के लिए भी एक रुचिकर गंतव्य बनाना है।


जीवंत चिड़ियाघर का विकास
रोटरी क्लब बीकानेर रॉयल्स के सचिव रोटे विपिन लड्ढा ने बताया कि जिला प्रशासन और वन विभाग के सहयोग से इस पार्क को बीकानेर में एक जीवंत चिड़ियाघर के रूप में विकसित किया जा रहा है। यहाँ विभिन्न जीव-जंतु खुले वातावरण में देखे जा सकेंगे। यह चिड़ियाघर न केवल शिक्षा और मनोरंजन का केंद्र बनेगा, बल्कि बीकानेर की पर्यटन छवि को भी मजबूत करेगा।
पौधारोपण कार्यक्रम में उपस्थिति
इस पौधारोपण कार्यक्रम में रोटरी रॉयल्स के अध्यक्ष रोटे सुनील चमड़ियां, क्लब सचिव रोटे विपिन लड्ढा, रोटे डॉ. मनोज कुड़ी, निवर्तमान अध्यक्ष रोटे गोपाल अग्रवाल, रोटे डॉ. मनोज संवाल, रोटे डॉ. बजरंग टॉक, रोटे राजीव अग्रवाल, रोटे दीपक चमड़ियां सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे। पार्क के लैंडस्केप विकास की योजना प्रस्तुत करने के लिए आर्किटेक्ट दीक्षा लड्ढा ने भी सक्रिय भागीदारी निभाई और सभी सदस्यों के साथ पार्क विकसित करने की लैंडस्केप डिज़ाइन योजना साझा की। रोटरी क्लब बीकानेर रॉयल्स की यह पहल न केवल हरियाली बढ़ाने की दिशा में एक सार्थक प्रयास है, बल्कि बीकानेर के पारिस्थितिक, शैक्षणिक और पर्यटन विकास में भी उल्लेखनीय भूमिका निभाएगी। यह निरंतर चलने वाला अभियान क्लब की समाजसेवा प्रतिबद्धता को दर्शाता है और उम्मीद है कि आने वाले वर्षों में यह पार्क बीकानेर की एक नई पहचान बनेगा।