रोटरी प्रांत 3053 का ‘कुटुंब’ सेमिनार बीकानेर में 17 अगस्त को



- सदस्यता विस्तार पर होगा मंथन, नई कार्यकारिणी लेगी शपथ
बीकानेर, 14 अगस्त। रोटरी क्लब बीकानेर रॉयल्स द्वारा रोटरी प्रांत 3053 का भव्य डिस्ट्रिक्ट मेंबरशिप सेमिनार “कुटुंब” आगामी 17 अगस्त 2025 को होटल पार्क पैराडाइज, बीकानेर में आयोजित किया जाएगा। इस सेमिनार में राजस्थान के 30 से अधिक रोटरी क्लबों के 200 से अधिक रोटेरियन जुटेंगे और सदस्यता से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर विशेषज्ञों से मार्गदर्शन प्राप्त करेंगे। कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 10 बजे एक विंटेज कार रैली के साथ होगी।
सदस्यता विकास पर मंथन और विशेषज्ञ मार्गदर्शन
रोटरी रॉयल्स के अध्यक्ष सुनील चमड़िया ने बताया कि सेमिनार में कई प्रांतपाल और पीडीजी (पास्ट डिस्ट्रिक्ट गवर्नर) प्रमुख विषयों पर मार्गदर्शन देंगे। प्रांतपाल डॉ. निशा शेखावत: सदस्यता रुझानों पर। पीडीजी संजय मालवीया: स्थायी सदस्यता योजना पर।डीजीई बृज मोहन अग्रवाल: प्रभावी भर्ती रणनीतियों पर। पीडीजी पवन खंडेलवाल: महिला सदस्यता विकास पर।रोटेरियन मनीष तापड़िया: सदस्यता विकास के उपकरण और संसाधनों पर। आरएमसी पीडीजी राजेश अग्रवाल: जिला सदस्यता इनसाइट्स पर। पीडीजी मोहन पालेशा: प्रभावी नेतृत्व द्वारा सदस्यता वृद्धि पर। पीडीजी राजेश चूरा: रोटरैक्ट और युवा सदस्यता पर। पीडीजी प्रवीण गोयल: “आवर रोटरी – माय रोटरी” पर।पीडीजी विनोद भाटिया: सदस्यता बनाए रखने की रणनीतियों पर अपने विचार व्यक्त करेंगे।




सदस्यता विकास पर एक पैनल चर्चा का संचालन पीडीजी अनिल माहेश्वरी करेंगे, जिसमें एजी पंकज पारीक, डीएसजी कमलेश रावत और रोटेरियन नीरज जैन शामिल रहेंगे। नए सदस्यों का दीक्षा समारोह जिला गवर्नर डॉ. निशा शेखावत द्वारा किया जाएगा। अंत में, प्रतिभागियों के साथ ओपन हाउस कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ रोटेरियन आनंद आचार्य और डॉ. चक्रवर्ती नारायण श्रीमाली द्वारा किया जाएगा।


कार्यक्रम चेयरमैन मनोज कुड़ी ने बताया कि सेमिनार को लेकर क्लब ने व्यापक तैयारियां की हैं। सह-चेयरमैन राजेश बवेजा, क्लब अध्यक्ष सुनील चमड़िया, सचिव ई. विपिन लढ़ा, कोषाध्यक्ष जगदीप ओबेरॉय, आई.पी.पी. गोपाल अग्रवाल, रोटेरियन हेमंत आसोपा, डॉ. पुनीत खत्री, विनय बिस्सा और क्लब मेंबरशिप डायरेक्टर पियूष शंगारी विशेष तैयारियां कर रहे हैं। यह आयोजन रोटरी के सदस्यता विस्तार और मजबूती की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा।
नई कार्यकारिणी का शपथग्रहण समारोह
रोटरी क्लब बीकानेर रॉयल्स की नई कार्यकारिणी का होटल पार्क पैराडाइज में 17 अगस्त को सायं 6 बजे से शपथग्रहण आयोजित होगा। इस समारोह में अध्यक्ष रोटेरियन सुनील चमड़िया के नेतृत्व में नई टीम जिम्मेदारियां संभालेगी। शपथ लेने वाले प्रमुख पदाधिकारियों में क्लब सचिव: रोटेरियन विपिन लड्ढा, कोषाध्यक्ष: रोटेरियन जगदीप सिंह ओबेरॉय, सी.एल.एफ.: रोटेरियन आनंद आचार्य ,आई.पी.पी.: रोटेरियन गोपाल अग्रवाल, उपाध्यक्ष: रोटेरियन विकास पारीक, संयुक्त सचिव: रोटेरियन ऋषि धामू हैं। नई कार्यकारिणी में बुलेटिन एडिटर रोटेरियन शिशिर शर्मा, सार्जेंट ऑफ आर्म्स रोटेरियन विनय बिस्सा, सदस्यता निदेशक रोटेरियन पियूष शंगारी, जनसंपर्क निदेशक रोटेरियन मनोज सोलंकी व रोटेरियन सुरेश पारीक, क्लब प्रशासन निदेशक रोटेरियन विशाल गौड़, सचिव प्रोजेक्ट रोटेरियन डॉ. संदीप खरे, नई पीढ़ी निदेशक रोटेरियन राजेश खत्री और रोटरी फाउंडेशन निदेशक रोटेरियन डॉ. अशोक डांगी शामिल हैं। विभिन्न प्रकल्पों और कार्यों के लिए बनाए गए पदाधिकारी भी शपथग्रहण में शामिल होंगे। समारोह में प्रांतपाल निशा शेखावत, पीडीजी पवन खंडेलवाल, राजेश चूरा, अनिल महेश्वरी, शशि मोहन मुंधड़ा, रोटेरियन वैद प्रकाश लखोटिया (आरपीएस) और पंकज पारीक सह-प्रांतपाल के रूप में शामिल होंगे।
विभिन्न सेवा कार्यों का लोकार्पण
रोटरी रॉयल्स के शपथग्रहण के अवसर पर क्लब द्वारा समाजसेवा के प्रकल्पों के तहत 18 अगस्त को विभिन्न सेवा प्रकल्प लोकार्पित किए जाएंगे, जिनमें प्रमुख रूप से ये शामिल हैं:
- एसएसबी हॉस्पिटल में शेड यार्ड और नेत्रदान स्मारक का लोकार्पण: 18 अगस्त, सोमवार सुबह 9:00 बजे से। मरीजों और उनके परिजनों के बैठने के लिए निर्मित शेड यार्ड और नेत्रदान की प्रेरणा देने वाले स्मारक का लोकार्पण किया जाएगा।
- दो जल मंदिर “प्याऊ” का पुनर्निर्माण और संचालन: 18 अगस्त, सोमवार सुबह 9:30 बजे से। धरोहर संरक्षण के तहत पीबीएम अस्पताल में पूर्व में निर्मित पर बंद पड़ी प्याऊ के पुनर्निर्माण और संचालन का शुभारंभ किया जाएगा, जिससे लोगों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध होगा।
- रोटरी जल मंदिर का लोकार्पण: 18 अगस्त, सोमवार सुबह 10:00 बजे से। रानीबाजार स्थित गुरुद्वारा विद्यालय में निर्मित रोटरी जल मंदिर का लोकार्पण किया जाएगा, जो जल संचयन और संरक्षण के महत्व को दर्शाता है।
- मरुधर जूलॉजिकल पार्क में 5 बीघा क्षेत्र के विकास कार्यों का शुभारंभ – रोटरी रॉयल्स अरण्य वन का भूमि पूजन: 18 अगस्त, सोमवार सुबह 10:30 बजे से। 5 बीघा क्षेत्र में विकसित किए जा रहे अरण्य वन का भूमि पूजन किया जाएगा, जो पर्यावरण संरक्षण और वनस्पति संवर्धन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
क्लब द्वारा किए जा रहे विभिन्न सेवा प्रकल्पों में रोटे विनोद माली, रोटे राजेश खत्री, रोटे देवेंद्र सिंह, रोटे राजीव अग्रवाल, रोटे रमेश अग्रवाल, रोटे पुनीत खत्री, रोटे सीएस नितेश रंगा, मनीष कालड़ा, डॉ. संदीप खरे, डॉ. विशाल गौड़, डॉ. अशोक डांगी, ऋषि धामू सहित रोटरी रॉयल्स के सभी सदस्य सभी आयोजनों की तैयारियों को अंतिम रूप दे रहे हैं।