रुद्रप्रिया इंटरप्राइजेज’ का हुआ शुभारंभ



अब एक ही छत के नीचे मिलेंगे ब्रांडेड इलेक्ट्रॉनिक्स




बीकानेर,7 अक्टूबर । वर्षों से मिठाई के व्यवसाय में अपनी गुणवत्ता के लिए जाने जानी वाली दाऊजी रोड स्थित फर्म किशन स्वीट्स अब इलेक्ट्रॉनिक्स मार्केट में उतर गई है। फर्म ने “रुद्रप्रिया इंटरप्राइजेज” नाम से नए इलेक्ट्रॉनिक स्टोर का शुभारंभ किया है।
उद्घाटन और सुविधाएँ
रुद्रप्रिया इंटरप्राइजेज का शुभारंभ 5 अक्टूबर 2025 को वरिष्ठ प्रोफेसर और पीबीएम अस्पताल के कार्डियोलॉजी विभागाध्यक्ष डॉ. पिन्टू नाहटा के हाथों किया गया। इस अवसर पर संचालक अभिषेक सिंगोदिया और उनकी पत्नी प्रिन्सी सिंगोदिया ने परिवार के साथ मिलकर डॉ. नाहटा का स्वागत किया। संचालक अभिषेक सिंगोदिया ने बताया कि स्टोर पर गोदरेज, एलजी, आईएफबी, हेयर, सैमसंग, ओनिडा, डाइकिन, और व्हर्लपूल जैसी सभी प्रमुख ब्रांडेड कंपनियों के सभी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक सामान उपलब्ध रहेंगे। रुद्रप्रिया इंटरप्राइजेज सत्य शिखर, किशन स्वीट्स के पास, दाऊजी रोड पर स्थित है। सिंगोदिया ने बताया कि भविष्य में सभी प्रकार के लेटेस्ट मोबाइल फोन भी स्टोर पर उपलब्ध होंगे।



फाइनेंस और छूट की सुविधा
अभिषेक सिंगोदिया ने ग्राहकों के लिए विशेष सुविधाओं की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सभी फाइनेंस कंपनियों के माध्यम से ग्राहकों को इलेक्ट्रॉनिक सामान पर आसान फाइनेंस की सुविधा उपलब्ध होगी। इसके साथ ही, त्योहारी सीजन के मद्देनजर कंपनियों द्वारा दी जाने वाली विशेष छूट ग्राहकों को हाथोंहाथ प्रदान की जाएगी। सभी इलेक्ट्रॉनिक सामानों पर कंपनी की वारंटी वारंटी कार्ड के माध्यम से दी जाएगी। शुभारंभ के मौके पर रामेश्वरलाल, जेठमल, मोहित-ममता सिंगोदिया, विशाल-विनिता सैनी, रामदेव तंवर, बसन्तपाल नाहटा सहित समस्त सिंगोदिया परिवार के सदस्य और कई गणमान्यजन उपस्थित रहे।
