रन फॉर फिट बीकाणा- मेजर ध्यानचंद जयंती पर ‘नशा मुक्त और संस्कार युक्त बीकाणा’ का संदेश



बीकानेर, 11 अगस्त। हिम्मत हमारी मन से है, हिम्मत हमारे संकल्प में है, हमारा बीकाणा, फिट बीकाणा।” इन्हीं उद्घोषों के साथ, बीकानेर की धरती पर “रन फॉर फिट बीकाणा” के 5वें संस्करण की सफलता का शानदार आगाज़ हुआ। मेजर ध्यानचंद की जयंती पर 29 अगस्त को राष्ट्रीय खेल दिवस के रूप में मनाए जाने वाले इस आयोजन के लिए राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ियों ने एक अनूठी मानव श्रृंखला बनाई, जिसे ड्रोन कैमरों ने कैद किया।
मानव श्रृंखला से ‘रन फॉर फिट बीकाणा’ का प्रदर्शन
एकलव्य फाउंडेशन के अध्यक्ष दानवीर सिंह भाटी ने बताया कि एकलव्य फाउण्डेशन और क्रीड़ा भारती की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर की खेल प्रतिभाओं ने 29 अगस्त को होने वाले “रन फॉर फिट बीकाणा” के पोस्टर को हाथों में लेकर मानव श्रृंखला बनाई। आकाश से ड्रोन द्वारा देखने पर पुष्करणा स्टेडियम की धरती पर “रन फॉर फिट बीकाणा” का संदेश स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहा था। इस दौरान नन्हे खिलाड़ियों में भी गजब का उत्साह और जोश देखने को मिला।




इस मौके पर उप जिला शिक्षा अधिकारी खेलकूद अनिल बोड़ा, कबड्डी संघ के उपाध्यक्ष सुरेश कुमार व्यास, बॉक्सिंग कोच व क्रीड़ा भारती के कोषाध्यक्ष राजेंद्र सिंह राठौड़, क्रीड़ा भारती के उपाध्यक्ष भैरूरतन ओझा, बास्केटबॉल कोच दिलीप बिश्नोई, बैडमिंटन कोच हेमंत मोदी, क्रिकेट कोच सुनील आचार्य, आदित्य कल्ला, फुटबॉल कोच जितेंद्र पुरोहित, नारायण बिस्सा, शीशपाल सिंह, उदय क्लब सचिव शंकर बोहरा, जे पी रंगा, पूरण सिंह राठौड़, हर्षित व्यास आदि सहित कई खेल हस्तियां मौजूद रहीं।


“नशा मुक्त और संस्कार युक्त बीकाणा” का स्लोगन
भाटी ने बताया कि मेजर ध्यानचंद की जयंती पर हर साल आयोजित होने वाले इस स्वर्णिम आयोजन की तैयारियों का आगाज़ विभिन्न खेल विधाओं में राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी धरा का नाम रोशन करने वाली स्थानीय खेल प्रतिभाओं ने किया। पिछले वर्ष लगभग पाँच हज़ार खिलाड़ियों और खेल प्रेमियों ने इसमें भाग लिया था, और इस वर्ष यह संख्या और अधिक रहने की आशा है।
“रन फॉर फिट बीकाणा” वॉकथॉन के आयोजन को लेकर खिलाड़ियों में काफी उत्साह है। इसकी सफलता सुनिश्चित करने के लिए बीकानेर में पहली बार सैकड़ों खिलाड़ियों द्वारा खेल मैदान पर मानव श्रृंखला बनाकर पोस्टर जारी किया गया है। हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की जयंती (राष्ट्रीय खेल दिवस) पर 29 अगस्त को आयोजित होने वाले “रन फॉर फिट बीकाणा” का आयोजन डॉ. करणी सिंह स्टेडियम से जिला कलेक्ट्रेट परिसर तक होगा। इस आयोजन का मुख्य स्लोगन “नशा मुक्त और संस्कार युक्त बीकाणा” होगा, जो एक स्वस्थ और नैतिक समाज के निर्माण का संदेश देता है।