सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज के 17वें बैच ने मनाया स्वर्ण जयंती उत्सव, गुरुजनों का सम्मान



बीकानेर, 20 सितंबर। सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज, बीकानेर के 17 वें बैच ने अपना स्वर्ण जयंती उत्सव मनाया। इस समारोह में देश-विदेश से आए चिकित्सकों ने अपने अनुभव और यादें साझा कीं। यह समारोह गणेशम रिसॉर्ट में आयोजित किया गया था, जिसमें 112 में से 86 पूर्व छात्र शामिल हुए।
गुरुजनों का सम्मान और पुस्तकों का लोकार्पण
इस खास मौके पर अपने गुरुजनों को सम्मानित किया गया। रिटायर्ड प्रोफेसर डॉ. अज़ीज़ अहमद सुलेमानी, डॉ. मोहम्मद साबिर, और डॉ. हनुमान सिंह कसवां को ‘गुरुजन सम्मान’ से नवाजा गया।




डॉ. सुलेमानी ने अपने शायराना अंदाज़ से माहौल को खुशनुमा बना दिया। डॉ. साबिर ने कहा, “समय बदल जाता है, मगर रिश्ते नहीं बदलते,” इस बात पर जोर देते हुए कि उनके 50 साल पुराने रिश्ते आज भी अटूट हैं। डॉ. कसवां ने चुटकुले सुनाकर सभी को हँसाया। इस दौरान, बैच की स्मारिका का भी लोकार्पण किया गया। इसके अलावा, डॉ. रामकुमार घोटड़ की ‘पंचवर्णी साहित्य’ और डॉ. गोपाल हांडा की ‘क्षणिकाएं’ नामक पुस्तकों का भी विमोचन हुआ।


यादें और भविष्य के अनुभव
आयोजन समिति के अध्यक्ष डॉ. सीताराम गोठवाल ने बताया कि यह उनके बैच का चौथा मिलन समारोह है, जो इसे सबसे अधिक बार मिलन समारोह आयोजित करने वाला बैच बनाता है। समिति के सचिव डॉ. गणपत सिंह पुरोहित और सलाहकार डॉ. प्रकाश ओझा ने भी अपने विचार साझा किए।
अमेरिका से आईं डॉ. इंदुबाला ने बताया कि कॉलेज में कदम रखते ही 50 साल पुरानी यादें ताज़ा हो गईं। इंग्लैंड, यमन, दुबई, और भारत के विभिन्न शहरों से आए चिकित्सक भी इस उत्सव में शामिल होकर काफी उत्साहित दिखे। इन सभी ने कॉलेज में नवनिर्मित सी.एम. मूंधड़ा अस्पताल का भी दौरा किया, जहाँ उनका भव्य स्वागत हुआ।
दो दिवसीय आयोजन का समापन
डॉ. गोठवाल के अनुसार, दो दिवसीय उत्सव का समापन रविवार को हुआ, जिसमें योग, ‘रन फॉर फन’, और भावपूर्ण विदाई समारोह जैसे कार्यक्रम शामिल थे।