व्यंग्यकार डॉ अजय जोशी का सम्मान हुआ


- जोशी के व्यंग्य समय से संवाद करते हैं
बीकानेर 6 नवम्बर । शब्दरंग साहित्य एवं कला संस्थान के तत्वाधान में व्यंग्यकार डॉ. अजय जोशी के रचनाकर्म पर चर्चा की गई फिर उनका सम्मान किया गया।
बिस्सा चौक में आयोजित कार्यक्रम में संस्था संयोजक वरिष्ठ लेखक अशफ़ाक कादरी ने कहा कि जोशी बहुआयामी रचनाकार है जो लम्बे समय से आर्थिक पत्रिका मरु व्यवसाय चक्र और साहित्य क्षेत्र में मरू नवकिरण का संपादन और पुस्तकों का प्रकाशन कर रहे है । संस्था सचिव कथाकार राजाराम स्वर्णकार ने कहा कि व्यंग्यकार अजय जोशी का व्यक्तित्व व कृतित्व सकारत्मकता से ओतप्रोत है। जोशी ने युवाओं का मार्गदर्शन करते हुए उन्हें रोजगारपरक बनाया।



समालोचक डॉ रेणुका व्यास ने कहा कि जोशी का रचना संसार में आम आदमी की सशक्त अभिव्यक्ति है। सखा संगम के अध्यक्ष एन डी रंगा ने कहा कि जोशी के व्यंग्य मुस्कराने के साथ मुद्दे पर सोचने पर मजबूर करते हैं। व्यंग्यकार बुलाकी शर्मा ने कहा कि जोशी व्यंग्य विधा के समर्पित रचनाकार है। जोशी के व्यंग्य समय से संवाद करते हैं। प्रेरणा प्रतिष्ठान के अध्यक्ष प्रेमनारायण व्यास ने कहा कि जोशी के लेखन में लालित्य के साथ प्रभावी चित्रण है।



प्रो० डॉ. नरसिंह बिनानी ने कहा कि जोशी के व्यंग्य समय का सच बयां करते हैं। कवयित्री यामिनी ने जोशी के बहुआयामी लेखन पर विस्तृत प्रकाश डाला। कवि गिरिराज पारीक ने कहा कि जोशी ने अपने संपादन में नई प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का अवसर दिया है। संयोजक कवि बाबूलाल छंगाणी ने कहा कि जोशी के व्यंग्य प्रभावशाली है। कार्यक्रम में शिवशंकर व्यास और संजय व्यास ने भी विचार रखे। सम्मान से अभिभूत डॉ. अजय जोशी ने कहा कि बीकानेर का साहित्यिक माहौल गंगा.जमुनी संस्कृति वाला है। मैं सभी की भावनाओं का सम्मान करता हूँ। सभी के प्रति आभार डॉ. पुनीत जोशी ने ज्ञापित किया।








