शास्त्री नगर के वीर हनुमान मंदिर में शिव पुराण कथा में शिव विवाह प्रसंग का आयोजन


बीकानेर, 29 जुलाई। शहर की शास्त्री नगर कॉलोनी स्थित श्री वीर हनुमान वाटिका के प्रांगण में श्रावण मास के पावन अवसर पर चल रही शिव पुराण कथा में शिव विवाह प्रसंग का आयोजन किया गया। पंडित आशीष व्यास अपने मुख से शिवजी को साक्षी मानकर प्रतिदिन भक्तों को विभिन्न प्रसंगों का श्रवण करा रहे हैं।
नाग पंचमी पर शिव विवाह का वर्णन
पूर्व पार्षद और मंदिर समिति सचिव श्रीमती छाया गुप्ता ने बताया कि नाग पंचमी के पवित्र दिन पर शिव विवाह प्रसंग के प्रवचन सुनकर सभी भक्त भाव-विभोर हो उठे। मंदिर के पुजारी आशा राम ओझा के सान्निध्य में शिव मंदिर का भव्य श्रृंगार किया गया।
शास्त्री नगर और डुप्लेक्स कॉलोनी की महिला सत्संग मंडल द्वारा भक्ति भाव से अभिषेक और प्रसाद वितरण का कार्य किया गया। श्रीमती गुप्ता ने आगे बताया कि श्रावण मास में यहाँ प्रतिदिन भक्तों का तांता लगा रहता है, और उनके सुगम दर्शन के लिए उचित व्यवस्था की गई है।



