बीकानेर में चौंकाने वाले नतीजे: 40% से ज्यादा छात्राओं में एनीमिया



बीकानेर, 25 सितंबर। बीकानेर में रोटरी क्लब बीकानेर रॉयल्स द्वारा आयोजित एक एनीमिया जाँच शिविर में चौंकाने वाले आँकड़े सामने आए हैं। मुरलीधर व्यास कॉलोनी स्थित महात्मा गाँधी इंग्लिश मीडियम स्कूल में 87 छात्राओं की जाँच की गई, जिसमें 40% से अधिक में हीमोग्लोबिन का स्तर सामान्य से काफी कम पाया गया।
क्या हैं आँकड़े?
क्लब अध्यक्ष रोटेरियन सुनील चमड़िया ने बताया कि ‘रोटरी पैन प्रोजेक्ट’ के तहत यह जाँच अभियान चलाया गया है। शिविर संयोजक रोटेरियन आनंद आचार्य के अनुसार, 40% से अधिक बालिकाओं में हीमोग्लोबिन का स्तर 9 ग्राम प्रति डेसीलीटर या उससे भी कम था, जबकि एक स्वस्थ बालिका के लिए यह स्तर 12 ग्राम प्रति डेसीलीटर या उससे अधिक होना चाहिए।





बचाव के उपाय
आचार्य ने कहा कि यह स्थिति बेहद गंभीर है और इसे दूर करने के लिए संतुलित आहार बहुत ज़रूरी है। उन्होंने छात्राओं को आयरन और फोलिक एसिड से भरपूर खाद्य पदार्थ जैसे हरी पत्तेदार सब्ज़ियाँ, दालें, गुड़, चुकंदर और अनाज खाने की सलाह दी, और जंक फूड से बचने के लिए कहा।



विद्यालय की प्रधानाचार्य कमलेश रॉयल ने रोटरी क्लब के इस प्रयास की सराहना की और बताया कि सभी छात्राओं के माता-पिता को जाँच रिपोर्ट दी जाएगी ताकि वे घर पर भी उनके खानपान पर ध्यान दे सकें। इस शिविर में रोटेरियन और शिक्षकों ने सहयोग कर छात्राओं को इस स्वास्थ्य समस्या के प्रति जागरूक किया।

