चूरू में एसआईआर-2026 शुरू- जिला निर्वाचन अधिकारी सुराणा बोले- आमजन तक जानकारी पहुंचाने में मीडिया की भूमिका अहम

shreecreates
quicjZaps 15 sept 2025

चूरू, 31 अक्टूबर। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार, चूरू जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर अभिषेक सुराणा ने शुक्रवार को मतदाता सूचियों के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम (SIR)— 2026 को लेकर एक प्रेस वार्ता को संबोधित किया, जिसमें उन्होंने एसआईआर की गतिविधियों की विस्तृत जानकारी दी और मीडिया की भागीदारी को सबसे अहम बताया। सुराणा ने कहा कि मीडिया प्रतिनिधि आमजन तक एसआईआर गतिविधियों की समुचित जानकारी प्रसारित करें ताकि कोई योग्य मतदाता पंजीकरण से वंचित न रहे, साथ ही भ्रामक जानकारी फैलने की स्थिति में फीडबैक भी दें। उन्होंने बताया कि एसआईआर का उद्देश्य प्रत्येक योग्य मतदाता का नाम सूची में सुनिश्चित करना है और इसके अंतर्गत बीएलओ द्वारा 60 प्रतिशत से अधिक मतदाताओं की मैपिंग कर ली गई है।

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl

जिला निर्वाचन अधिकारी ने एसआईआर कार्यक्रम का विस्तृत शेड्यूल साझा किया, जिसके तहत 4 नवंबर से 4 दिसंबर, 2025 तक इनुमेरेशन पीरियड रहेगा, और 9 दिसंबर, 2025 को मतदाता सूची के ड्राफ्ट का प्रकाशन होगा। दावे व आपत्तियां 9 दिसंबर, 2025 से 8 जनवरी, 2026 तक की जा सकेंगी, और अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन 7 फरवरी, 2026 को किया जाएगा। उन्होंने जानकारी दी कि वर्तमान में चूरू जिले में 16 लाख 90 हजार 798 मतदाता पंजीकृत हैं, जिनमें 8 लाख 78 हजार 589 पुरुष और 8 लाख 12 हजार 197 महिला मतदाता शामिल हैं। इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी एडीएम अर्पिता सोनी ने कार्यक्रम का संचालन किया और राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ हुई बैठक की भी जानकारी दी, जहाँ उन्हें एसआईआर शेड्यूल व बीएलए (बूथ लेवल एजेंट) की नियुक्ति के बारे में बताया गया।

pop ronak
kaosa
भीखाराम चान्दमल 15 अक्टूबर 2025
mmtc 2 oct 2025

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *