डूंगर कॉलेज में बीएलओ का SIR प्रशिक्षण शुरू, लापरवाही पर एक बीएलओ को 17 सीसी का नोटिस


बीकानेर, 31 अक्टूबर। बीकानेर में बूथ लेवल अधिकारियों (बीएलओ) के लिए एसआईआर (विशेष गहन पुनरीक्षण) रिफ्रेशर प्रशिक्षण राजकीय डूंगर महाविद्यालय के प्रताप सभागार में शुक्रवार को शुरू हुआ। यह प्रशिक्षण बीकानेर पश्चिम, कोलायत एवं खाजूवाला विधानसभा क्षेत्रों के बीएलओ के लिए आयोजित किया गया। प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर्स ने बीएलओ को एसआईआर की नई गाइडलाइन की जानकारी दी, जिसमें यह बताया गया कि मतदाताओं से गणना प्रपत्र की दो प्रतियों को भरवाकर प्राप्त करना है और मतदाताओं की मैपिंग पूर्ण रूप से करवानी है। स्टेट लेवल मास्टर ट्रेनर डॉ. एस एल राठी एवं डॉ. राजा राम ने यह स्पष्ट किया कि गणना प्रपत्र के साथ किसी भी प्रकार का कोई दस्तावेज प्राप्त नहीं करना है। प्रशिक्षण के दौरान बीकानेर पश्चिम के सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी श्री ताराचंद मीणा भी उपस्थित रहे।




इसी बीच, बीकानेर पश्चिम विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के बीएलओ भाग संख्या 131 (माध्यमिक शिक्षा निदेशालय के वरिष्ठ सहायक) श्री ललित नारायण आचार्य को कार्य में शिथिलता, अकर्मण्यता और लापरवाही बरतने के कारण 17 सीसी का नोटिस जारी किया गया है। यह नोटिस ईआरओ बीकानेर (पश्चिम) द्वारा कारण बताओ नोटिस देने के बावजूद कार्य के प्रति लापरवाही जारी रखने पर दिया गया है। संबंधित बीएलओ को 15 दिवस में जवाब प्रस्तुत करने का समय दिया गया है, और संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर उच्चाधिकारियों को निलंबन की अभिशंसा कर दी जाएगी।











