सर्पदंश का कहर: एक की मौत, तीन गंभीर हालत में रेफर


चूरू, 29 जुलाई। चूरू जिले के रतनगढ़ में मंगलवार को सर्पदंश की घटनाओं ने दहशत फैला दी। एक ही दिन में चार लोगों को जहरीले सांपों ने डसा, जिनमें से एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर हालत में हायर सेंटर रेफर किए गए हैं।
एक व्यक्ति की मौत
रामचंद्र पार्क क्षेत्र निवासी कैलाश (48) को मंगलवार को एक जहरीले सांप ने डस लिया। परिजन तुरंत उन्हें जालान अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने गंभीर हालत देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया। जयपुर ले जाते समय रास्ते में ही कैलाश ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने कैलाश के शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है।




तीन अन्य सर्पदंश के मामले
इसी दिन रतनगढ़ तहसील और आसपास के गांवों में सांप के डसने के तीन अन्य मामले भी सामने आए: गोलसर गांव की गीता मेघवाल (60),धातरी निवासी नानूराम नायक (23), बीनादेसर निवासी युवराज सुथार (7) नानूराम नायक को प्राथमिक इलाज के बाद हायर सेंटर रेफर किया गया है। वहीं, युवराज सुथार और गीता मेघवाल को पहले जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन तबीयत में सुधार न होने पर डॉक्टरों ने उन्हें भी हायर सेंटर रेफर कर दिया। स्थानीय प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने और सांपों से बचाव के उपाय अपनाने की अपील की है।

