तेज रफ्तार का तांडव, बीकानेर-देशनोक सड़क पर 22 की दर्दनाक मौत, सड़क हुई रक्तरंजित


- रात को गुजर रहे राहगीर भयावह दृश्य देखकर दहशत में आ गए। लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी।
बीकानेर, 26 नवंबर । भारतमाला परियोजना के तहत बनी देशनोक-बीकानेर सड़क पर मंगलवार देर रात एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ जिसमें तेज रफ्तार का तांडव देखने को मिला। जहाँ एक दर्दनाक सड़क हादसे में 22 भेड़ों की मौके पर ही मौत हो गई। सड़क पर दूर तक बिखरी भेड़ों की लाशें और खून से सना रास्ता देखकर रात को गुजर रहे राहगीर भयावह दृश्य से दहशत में आ गए और तत्काल पुलिस को सूचना दी।



सूचना मिलने पर नोखा थानाधिकारी अरविन्द भारद्वाज टीम के साथ घटनास्थल पर पहुँचे। प्रारंभिक जाँच में माना जा रहा है कि किसी तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने सड़क पार कर रहे भेड़ों के झुंड को जोरदार टक्कर मारी। टक्कर इतनी भीषण थी कि अधिकांश भेड़ों की मौके पर ही मौत हो गई।



हादसे के बाद वाहन चालक अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से सड़क पर मृत और घायल पड़ी भेड़ों को हटवाया। पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है।








