राज्य स्तरीय सीनियर महिला टी-20 क्रिकेट



बीकानेर की लगातार दूसरी जीत, कविता बिश्नोई ने जड़े 109 रन!
जयपुर, 13 अगस्त। राजस्थान क्रिकेट संघ के तत्वावधान में जयपुर में चल रही राज्य स्तरीय सीनियर महिला टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता में बीकानेर टीम ने सवाईमाधोपुर को 116 रनों के बड़े अंतर से हराकर अपनी लगातार दूसरी जीत दर्ज की।
बीकानेर जिला क्रिकेट संघ के प्रवक्ता शंकर सेवग ने बताया कि बीकानेर की बल्लेबाज कविता बिश्नोई ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 20 चौकों की मदद से नाबाद 109 रन की शानदार शतकीय पारी खेली। दूसरे छोर से नीलम ने भी बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 69 रन बनाए। इन दोनों की शानदार पारियों की बदौलत बीकानेर की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में सिर्फ 1 विकेट खोकर 211 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया।




लक्ष्य का पीछा करते हुए सवाईमाधोपुर की टीम 20 ओवर में 6 विकेट खोकर मात्र 95 रन ही बना सकी। बीकानेर की गेंदबाजों में प्रियंका, सरिता, नेहा, विजय लक्ष्मी और मनीषा ने एक-एक विकेट लिया। संयुक्त सचिव अनिल सिडाना ने जानकारी दी कि बीकानेर का अगला मुकाबला अजमेर से होगा।

