कोचिंग से लौट रहे छात्र पर हमला, शराब के लिए पैसे नहीं देने पर मारपीट कर ₹1200 छीने


बीकानेर, 18 दिसंबर। शहर के जयनारायण व्यास कॉलोनी (JNVC) थाना क्षेत्र में बदमाशों के हौसले इस कदर बुलंद हैं कि अब छात्र भी सुरक्षित नहीं हैं। कोचिंग से लौट रहे एक 16 वर्षीय छात्र पर करीब एक दर्जन युवकों द्वारा जानलेवा हमला करने और उससे लूटपाट करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पुलिस ने पीड़ित की रिपोर्ट पर नामजद आरोपियों सहित अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


कोचिंग से लौटते वक्त रास्ते में घेरा
मूल रूप से नोखा तहसील के नाथूसर गांव निवासी 16 वर्षीय अनिल भाम्भु पुत्र भंवरलाल भाम्भु व्यास कॉलोनी स्थित सीएलसी (CLC) कोचिंग में अध्ययनरत है। पीड़ित ने दर्ज रिपोर्ट में बताया कि 16 दिसंबर की शाम करीब 5 बजे वह कोचिंग में पेपर देकर अपने पीजी (PG) की ओर लौट रहा था। जब वह जोहिया मार्केट में मोदी ऑप्टिकल के पास पहुंचा, तभी योगेश सोनी, चरणजीत बिश्नोई और उनके साथ आए 8-10 अन्य युवकों ने उसे घेर लिया और जान से मारने की नीयत से हमला कर दिया।


शराब के लिए मांगे पैसे, मना करने पर की दरिंदगी
पीड़ित का आरोप है कि हमलावरों ने उससे शराब पीने के लिए रुपयों की मांग की थी। जब उसने पैसे देने से मना किया, तो आरोपियों ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। हमलावरों ने अनिल के पास मौजूद 1200 रुपये भी छीन लिए। बीच-बचाव करने आए उसके मित्र अशोक के साथ भी बदमाशों ने मारपीट की। हमले के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए।
सिर में आए टांके, गंभीर चोटें
हमले के दौरान आरोपियों ने घातक हथियारों और पत्थरों का इस्तेमाल किया। रिपोर्ट के अनुसार, चरणजीत ने हाथ में पहने लोहे के कड़े से अनिल के सिर पर वार किया, जिससे गहरा घाव हो गया। वहीं योगेश ने लाठी से चोट पहुंचाई। घायल छात्र को तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां उसके सिर पर टांके लगाए गए हैं। अनिल के दोनों हाथों की कोहनियों और गर्दन पर भी चोट के गंभीर निशान पाए गए हैं।
पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
जयनारायण व्यास कॉलोनी थाना पुलिस ने पीड़ित छात्र की रिपोर्ट के आधार पर विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए जांच हेड कांस्टेबल झंवरलाल को सौंपी गई है। पुलिस अब घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है ताकि फरार आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की जा सके।








