अणुव्रत क्रिएटिव कांटेस्ट 2025 में श्री पूर्णेश्वर विद्यालय के विद्यार्थियों ने फहराया परचम



भीनासर/गंगाशहर, बीकानेर, 5 अगस्त। अणुव्रत विश्व भारती सोसायटी के तत्वावधान में आयोजित अणुव्रत क्रिएटिव कांटेस्ट 2025 की जिला स्तरीय प्रतियोगिता में श्री पूर्णेश्वर ज्ञान मंदिर, भीनासर के विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए परचम लहराया। यह प्रतियोगिता श्री तुलसी शांति प्रतिष्ठान, गंगाशहर के आशीर्वाद भवन में संपन्न हुई।जूनियर वर्ग की छह प्रतियोगिताओं में से, श्री पूर्णेश्वर विद्यालय के विद्यार्थियों ने कई श्रेणियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया: निबंध लेखन प्रतियोगिता: जसोदा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।चित्रकला प्रतियोगिता: दीपाली गहलोत ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।समूह गायन: विद्यालय की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त कर पूरे विद्यालय को गौरवान्वित किया।




श्री पूर्णेश्वर विद्यालय ने कुल पाँच प्रतियोगिताओं में भाग लिया, जिनमें से तीन में प्रथम स्थान और एक में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इस शानदार प्रदर्शन के आधार पर, विद्यालय का चयन अणुव्रत सोसायटी द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय अणुव्रत प्रतियोगिता के लिए भी हो गया है, जिसमें विद्यालय सक्रिय भागीदारी निभाएगा।


शाला संरक्षक जेठाराम गहलोत ने सभी बच्चों और शिक्षकों को उनकी कड़ी मेहनत और सफलता के लिए हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ दीं। अणुव्रत समिति, गंगाशहर के पदाधिकारियों ने प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले सभी बच्चों को स्मृति चिन्ह वितरित कर सम्मानित किया।