ग्रामीण सेवा शिविर का उपखंड अधिकारी ने किया निरीक्षण



बीकानेर, 3 अक्टूबर। पूगल की उपखंड अधिकारी दिव्या विश्नोई ने शुक्रवार को ग्राम पंचायत रामड़ा में आयोजित ग्रामीण सेवा शिविर का निरीक्षण किया। शिविर प्रभारी और तहसीलदार अशोक पारीक ने बताया कि शिविर में पशुपालन विभाग द्वारा ‘पशु बीमा पॉलिसी’ जारी की गई। दस नए आवेदनों की स्वीकृति दी। कृषि विभाग की ओर से 160 बीज किट निशुल्क वितरित किए गए। पंचायती विभाग द्वारा शौचालय की स्वीकृति प्रदान की गई। जन्म-मृत्यु व विवाह पंजीयन प्रमाणपत्र बनाए गए। पालनहार योजना के तहत नएआवेदनों को स्वीकृति प्रदान की गई। खाद्य विभाग की ओर से ग्रामीणों की केवाईसी कर सीडिंग सम्बधित समस्त समस्याओं का निस्तारण किया गया।




आडूरी में आयोजित हुआ शिविर
ग्राम पंचायत आडूरी में शुक्रवार को ग्रामीण सेवा शिविर का आयोजन किया गया।शिविर प्रभारी गोपाराम मेघवाल ने ग्रामीणों को शिविर का अधिक से अधिक लाभ लेने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान जन्म-मृत्यु, विवाह पंजीयन के प्रमाण पत्र जारी किए गए। पशुपालन विभाग द्वारा मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना की 14 पॉलिसी जारी की गई। कृषि विभाग द्वारा सरसों के बीज किट ग्रामीणो को निशुल्क वितरित किए गए।




