निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर में 12 मोतियाबिंद रोगियों का सफल ऑपरेशन

shreecreates
QUICK ZAPS

बीकानेर, 3 अगस्त। श्री ब्राह्मण स्वर्णकार विकास समिति, श्री ब्राह्मण स्वर्णकार पेंशनर्स सोसायटी और आचार्य नानेश रोटरी नेत्र चिकित्सालय, गंगाशहर के संयुक्त तत्वावधान में आज श्री ब्राह्मण स्वर्णकार पंचायत भवन, महर्षि दयानंद मार्ग (पुरानी जेल रोड) पर एक निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।
रोशनी का महत्व और शिविर के परिणाम
शिविर प्रभारी कन्हैयालाल सोनी ने स्वागत उद्बोधन में कहा, “अंधेरे से उजाले की तरफ़ आंख की रोशनी ले जाती है। आंखों में रोशनी है तो सारा जहां अपना है, नहीं तो सब कुछ बेकार है।” झंवरप्रकाश सोनी ने बताया कि शिविर में 205 रोगियों की आंखों की जांच की गई, जिनमें से 12 रोगी मोतियाबिंद के पाए गए। इन सभी 12 मोतियाबिंद रोगियों का आज 3 अगस्त रविवार को आचार्य नानेश रोटरी नेत्र चिकित्सालय, गंगाशहर में निशुल्क ऑपरेशन कर दिया गया।

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl
SETH TOLARAM BAFANA ACADMY

सेवाएँ और सहयोग
शिविर में प्रख्यात नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. आशीष जोशी (सर्जन) और उनकी टीम ने अपनी बहुमूल्य सेवाएँ प्रदान कीं। रोटरी क्लब से रोट. राजेंद्र बालेचा, राजेंद्र बोथरा, मुकेश कुलरिया, दीपक बंसल, शंकरलाल सोनी, महावीर मूंधड़ा, किशन मूंधड़ा और घनश्याम कोठारी ने अपनी सेवाएँ दीं। कार्यक्रम समन्वयक भगवतीप्रसाद सोनी ने संचालन करते हुए शिविर के बारे में विस्तृत जानकारी दी। ब्राह्मण स्वर्णकार विकास समिति और पेंशनर्स सोसायटी के सदस्यों जैसे सुंदरलाल, ब्रजरतन, प्रेमरतन, सूर्यप्रकाश, झंवरप्रकाश, रामकिशन, अनिल, कमल, मोतीचंद, सुरेंद्र, गुलाब, विनोद, गौरीशंकर, सुरेश, टीकमचंद, केशरीचंद, लक्ष्मीनारायण, रामस्वरूप, बच्चराज, जुगराज और सीता सोनी ने भी शिविर में अपनी सेवाएँ प्रदान कीं।

pop ronak

सम्मान और आभार
शिविर के समापन पर, सेवा देने वाले चिकित्सकों और स्टाफ, रोटरी क्लब के सदस्यों, विकास समिति के सदस्यों और पेंशन सोसायटी के सदस्यों को माला पहनाकर और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। सभी के प्रति आभार श्री प्रेमप्रकाश सोनी ने ज्ञापित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *