गरबा और डांडिया की लयबद्ध ताल से सुदर्शना नगर झूमा: शहीद भगतसिंह पार्क में नवरात्रि उत्सव



बीकानेर, 27 सितंबर। सुदर्शना नगर का शहीद भगतसिंह पार्क शनिवार शाम को गरबा और डांडिया की लयबद्ध ताल से पूरी तरह मस्ती में डूब गया। माँ नागणेची नवरात्रा डांडिया उत्सव में शामिल होने के लिए शाम सात बजे से ही युवतियां, महिलाएं और बच्चे रंग-बिरंगी राजस्थानी वेशभूषा पहने और हाथों में डांडिया लिए पार्क में पहुंचने लगे थे। पार्क का हर कोना डांडिया की खनक से गूंज रहा था और समूचा पार्क एक विशाल मंच का रूप ले चुका था।
विशेष पूजा और पुरस्कार वितरण
प्रवक्ता शंकर सेवग ने बताया कि डांडिया शुरू होने से पहले माँ नागणेचीजी की विशेष पूजा अर्चना की गई। इसके बाद आयोजित महाआरती में उपस्थित श्रद्धालुओं के समवेत स्वरों से माता रानी के जयकारों से पूरा वातावरण गूंज उठा। समिति की आशा भावना जांगिड़ ने बताया कि उत्सव के दौरान विभिन्न श्रेणियों में विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। निर्णायक मंडल में ऋतू शर्मा और गरिमा विजय शामिल थीं।




पुरस्कार विजेता:
बेस्ट ड्रेस: अनन्या शर्मा, देविका सेवग, सुशीला सोनी।
बेस्ट किड्स: द्युति शर्मा, टियाना, किया।
बेस्ट हेयर स्टाइल: पारूल शर्मा
बेस्ट कपल: दीपक-यामिनी
बेस्ट ग्रुप: उर्मील पाल एण्ड ग्रुप, अनन्या एंड गरबा स्टार
बेस्ट डांडिया रसिक अवार्ड: भावेश देवड़ा



नीता शर्मा ने बताया कि अनुराधा शर्मा, राजश्री शर्मा, टीना लोहिया, पुष्पा तंवर और संगीता शुक्ला ने पुरस्कार वितरण किया। अंत में ज्योति विजयवर्गीय ने सभी का आभार प्रकट किया।

