महाराजा गंगासिंह जयंती पर सुमन छाजेड़ का नमन- नहर लाकर बीकानेर को दी नई जीवनधारा



बीकानेर, 2 अक्टूबर । भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की शहर जिलाध्यक्ष सुमन छाजेड़ ने महाराजा गंगासिंह जी की जयंती के अवसर पर उन्हें नमन किया। उन्होंने महाराजा गंगासिंह को सिर्फ बीकानेर ही नहीं, बल्कि पूरे देश का दूरदर्शी शासक बताया, जिन्होंने अपने राजनैतिक कौशल से बीकानेर को रेगिस्तान से बाहर निकालकर विकास की राह पर अग्रसर किया।
भागीरथी प्रयास और नहर का योगदान
छाजेड़ ने महाराजा गंगासिंह के सबसे बड़े योगदान को रेखांकित करते हुए कहा कि उनके भागीरथी प्रयासों से ही बीकानेर में नहर आई, जिसने मरुस्थल की धरती को जीवनदायिनी जलधारा प्रदान की। उन्होंने कहा महाराजा गंगासिंह की इस ऐतिहासिक पहल ने खेती, व्यापार और बीकानेर के जीवन-यापन की दिशा बदल दी। यही कारण है कि आज भी उन्हें “नहर लाने वाले महाराजा” के रूप में याद किया जाता है।




अंतरराष्ट्रीय पहचान और जनसेवा
सुमन छाजेड़ ने महाराजा गंगासिंह के राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय योगदानों का भी स्मरण करते हुए कहा कि वे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी पहचाने जाते थे। प्रथम विश्व युद्ध में भारतीय सैनिकों के नेतृत्व के लिए उन्हें ब्रिटिश सरकार ने सम्मानित किया था। वे लीग ऑफ नेशन्स (संयुक्त राष्ट्र संघ के पूर्व रूप) में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले पहले भारतीय शासक बने थे। उन्होंने शिक्षा, स्वास्थ्य और बुनियादी ढांचे के क्षेत्र में भी महत्त्वपूर्ण योगदान दिया। गंगाशहर, गंगानगर और गंगानगर नहर परियोजना उनकी दूरदर्शिता और जनसेवा की मिसाल हैं।



सुमन छाजेड़ ने अंत में कहा कि बीकानेर आज जिस स्वरूप में है, उसकी नींव महाराजा गंगासिंह जी ने अपने शासनकाल में रखी थी। उनका जीवन त्याग, सेवा और दूरदर्शिता का अद्भुत उदाहरण है, जिससे हर पीढ़ी को प्रेरणा लेनी चाहिए। इस अवसर पर जिला महामंत्री राजेंद्र पंवार, जिला उपाध्यक्ष मोतीलाल हर्ष, जिला मंत्री किशन चौधरी सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

