बीकानेर में गजल और सूफी संगीत का रसास्वादन: दिल्ली घराने की गायिका वुसत इकबाल खान देंगी प्रस्तुति



बीकानेर, 14 अगस्त। बीकानेर के संगीत प्रेमी जल्द ही गजलों, सूफी गीतों और सुमधुर गीतों का आनंद ले सकेंगे। विरासत संवर्द्धन संस्थान के संस्थापक टोडरमल लालानी ने बताया कि दिल्ली घराने की सुप्रसिद्ध गायिका वुसत इकबाल खान और उनकी टीम द्वारा 17 अगस्त, रविवार को सायं 7:30 बजे गंगाशहर के नए बस स्टैंड के पीछे स्थित टी. एम. ऑडिटोरियम में सुमधुर गीतों की प्रस्तुतियाँ दी जाएंगी ।
दिल्ली से आएगी 10 संगीतकारों की टीम
लालानी ने बताया कि इस आयोजन में संगत करने वाले संगतकारों की टीम भी दिल्ली से ही आएगी। लगभग 10 संगीतकारों की यह टीम रविवार सुबह ही बीकानेर पहुँच जाएगी।
संस्थान के उपाध्यक्ष कालेश्वर प्रसाद सहल ने जानकारी दी कि श्री टी. एम. लालानी, जो मूल रूप से गंगाशहर-बीकानेर (राजस्थान) के निवासी हैं और वर्तमान में फरीदाबाद में रहते हैं, ने विरासत संवर्द्धन संस्थान का गठन किया है। संस्था द्वारा देशभर के ख्यातनाम कलाकारों को समय-समय पर आमंत्रित कर बीकानेर में भव्य और मनमोहक आयोजन होते रहे हैं।
उभरते कलाकारों को मिलेगा मंच और प्रशिक्षण
मंत्री भैरवप्रसाद कत्थक ने बताया कि विरासत संवर्द्धन संस्थान के तत्वावधान में राजस्थानी लोक गीतों में निष्णात गायक/गायिकाओं को तैयार करने और उनमें निखार लाने के प्रयास किए जा रहे हैं। मधुर संगीत के गायक-गायिकाओं की तलाश हेतु अनेक आयोजन व गतिविधियाँ भी की जाती हैं। नए उभरते संगीत कलाकारों के लिए पारंगत संगीत प्रशिक्षक पं. पुखराज शर्मा के निर्देशन में नियमित प्रशिक्षण की व्यवस्था लंबे समय से जारी है, जिससे अब तक सैकड़ों कलाकार प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके हैं।




आयोजन प्रभारी हेमन्त डागा ने कहा कि इन आयोजनों से बीकानेर के संगीत साधकों और संगीत रसिकों को संतुष्टि मिलती है, साथ ही उभरते कलाकारों को मंच और आगे बढ़ने का प्रोत्साहन भी मिलता है। डागा ने बताया कि आयोजन से संबंधित सभी व्यवस्थाओं के लिए अलग-अलग दायित्व दिए गए हैं।

