शिवबाड़ी के श्रीलालेश्वर महादेव मंदिर में गूंजे गीता के उपदेश

shreecreates
quicjZaps 15 sept 2025

“गीता और कर्मयोग’ पर विद्यार्थियों ने रखे विचार

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl

बीकानेर, 24 दिसंबर। परम पूज्य ब्रह्मलीन स्वामी श्री संवित् सोमगिरिजी महाराज की पावन प्रेरणा और शिवमठ, शिवबाड़ी के अधिष्ठाता स्वामी श्रीविमर्शानन्दगिरिजी महाराज के सान्निध्य में बुधवार को श्रीलालेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण में ‘गीता भाषण परीक्षा’ का भव्य आयोजन संपन्न हुआ। इस प्रतियोगिता में विद्यालयी और महाविद्यालयी स्तर के विद्यार्थियों ने ‘गीता और कर्मयोग’ विषय पर अपनी ओजस्वी वाणी से निर्णायक मंडल और श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।

pop ronak

विद्यालयी स्तर: कक्षा 11 व 12 के वर्ग में आयोजित प्रतियोगिता में लेडी एल्गिन विद्यालय की लक्ष्मी भाटी ने प्रथम स्थान प्राप्त कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। वहीं, महारानी उच्च माध्यमिक विद्यालय की सलोनी कुमावत द्वितीय और सूरतगढ़ पब्लिक स्कूल की अफशा तृतीय स्थान पर रहीं। निर्णायक मंडल में मंजू गंगल, हरनारायण खत्री और गायत्री प्रसाद शर्मा ने गहन मूल्यांकन के बाद परिणामों की घोषणा की। संवित् शिक्षण संस्थान की प्रगति शर्मा सहित अन्य विद्यार्थियों को प्रोत्साहन पुरस्कार के लिए चुना गया। ‘श्रेष्ठ विद्यालय’ का खिताब सूरतगढ़ पब्लिक स्कूल के नाम रहा।

महाविद्यालय स्तर: लॉ कॉलेज के विद्यार्थियों का रहा दबदबा दोपहर के सत्र में आयोजित महाविद्यालय स्तरीय प्रतियोगिता में राजकीय लॉ कॉलेज के विद्यार्थियों ने अपना परचम लहराया। भव्या पुरोहित ने प्रथम, ऋषि कुमार शर्मा ने द्वितीय और गौरव वर्मा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कॉलेज स्तर पर ‘श्रेष्ठ महाविद्यालय’ की चल वैजयन्ती भी राजकीय लॉ कॉलेज, बीकानेर को प्रदान की गई। प्रोत्साहन पुरस्कारों के लिए अम्बिका, प्रीति ओज्ञा, गीतांजलि, छवि किराडू और दामिनी कुमावत का चयन किया गया।

पुरस्कार और सम्मान समारोह कल विजेता छात्र-छात्राओं को क्रमशः 3100, 2100 और 1000 रुपये की नकद राशि, प्रशस्ति पत्र एवं संवित् साहित्य प्रदान किया जाएगा। मानव प्रबोधन प्रन्यास के विजेंद्र सिंह भाटी ने बताया कि गुरुवार, 25 दिसंबर को आयोजित होने वाले मुख्य पुरस्कार वितरण समारोह में जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि, विधायक सुश्री सिद्धि कुमारी, जेठानंद व्यास सहित शिक्षा और प्रशासन जगत की कई बड़ी हस्तियां शिरकत करेंगी।

भीखाराम चान्दमल 15 अक्टूबर 2025
mmtc 2 oct 2025

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *