जैन समाज द्वारा ‘संस्कार ज्ञान प्रश्नोत्तरी’ का आयोजन



बीकानेर, 10 सितंबर। स्थानीय तेरापंथ भवन में शनिवार को मुनि श्री हिमांशु कुमार जी के सानिध्य में ‘संस्कार ज्ञान प्रश्नोत्तरी’ प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया। इस आध्यात्मिक प्रतियोगिता में कुल 48 सदस्यों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। तीन राउंड की कड़ी प्रतिस्पर्धा के बाद, विजेताओं की घोषणा की गई।
प्रतियोगिता के परिणाम
इस ज्ञानवर्धक प्रतियोगिता में जिन प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया, उनके नाम इस प्रकार हैं:




- प्रथम स्थान: श्रवण जी बोथरा, दीप्ति गोलेचा, धनराज जी लोढ़ा और ध्रुवी नाहटा
- द्वितीय स्थान: ओजस पारख, हीराली फुलफगर, सुमन बोथरा और सरिता नाहटा
- तृतीय स्थान: आस्था बोथरा, शीतल आंचलिय, साइसा बागरेचा
प्रेरणा और योगदान
मुनि श्री हिमांशु कुमार जी ने अपने उद्बोधन में स्वाध्याय (आत्म-अध्ययन) और ज्ञान बढ़ाने के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने सभी प्रतिभागियों को प्रेरित किया और उनके प्रयास की सराहना की। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में महिला मंडल की अध्यक्षा दीपिका फुलफगर और कोषाध्यक्ष नयना पारख का महत्वपूर्ण योगदान रहा। इस आयोजन का उद्देश्य युवाओं और सदस्यों को जैन धर्म के सिद्धांतों और संस्कारों से जोड़ना था।

