एसबीआई आरसेटी में वस्त्र चित्रकला प्रशिक्षण संपन्न



बीकानेर, 25 सितंबर। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (एसबीआई आरसेटी) में 31 दिनों तक चला वस्त्र चित्रकला प्रशिक्षण गुरुवार को संपन्न हो गया। इस प्रशिक्षण में 32 युवाओं ने भाग लिया और कपड़े पर चित्रकला के विभिन्न कौशल सीखे।
स्वरोजगार से आत्मनिर्भर भारत की ओर
समापन समारोह के मुख्य अतिथि जिला अग्रणी बैंक के मुख्य प्रबंधक लक्ष्मण राम मोड़सिया थे। उन्होंने कहा कि आज के समय में स्वरोजगार बहुत ज़रूरी है, और यह आत्मनिर्भर भारत की दिशा में एक बड़ा कदम है। उन्होंने युवाओं से कहा कि वे सिर्फ नौकरी ढूंढने तक सीमित न रहें, बल्कि खुद का व्यापार शुरू करें और दूसरों को भी काम दें। उन्होंने यह भी बताया कि सरकार और बैंक की कई योजनाएँ हैं, जिनकी मदद से कोई भी सफल उद्यमी बन सकता है।




प्रशिक्षण में सिखाए गए कौशल
कार्यक्रम समन्वयक सना मिर्ज़ा ने बताया कि प्रशिक्षण के दौरान प्रतिभागियों को कपड़े पर चित्रकला की कई तकनीकें सिखाई गईं। इसमें रंगों का सही चुनाव, डिज़ाइनिंग, और बाज़ार की मांग के हिसाब से उत्पाद बनाना शामिल था। इसके अलावा, उन्हें व्यापार शुरू करने और चलाने के लिए ज़रूरी जानकारी जैसे उद्यमिता विकास, बाज़ार से जुड़ने के तरीके और पैसों का प्रबंधन भी सिखाया गया। समारोह के अंत में सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र दिए गए। उन्होंने अपने अनुभव साझा करते हुए एसबीआई आरसेटी के इस प्रयास की तारीफ की।




