हज़रत सैय्यद कमाल शाह बालक शाह पीर बाबा का सालाना उर्स संपन्न


- कुल की रस्म अदा कर मुल्क में अमन-चैन की दुआ मांगी गई
बीकानेर , 9 नवम्बर । मदार चौक, मोहल्ला चूनगरान में स्थित हज़रत सैय्यद कमाल शाह (रह) बालक शाह पीर बाबा का सालाना उर्स मुबारक कुल की रस्म के साथ संपन्न हो गया। दरगाह इंतजामिया मिलाद पार्टी के सदर हाजी अहमद हसन क़ादरी ने बताया कि उर्स के समापन पर दरगाह इन्तजामिया कमेटी की ओर से देग चढ़ाई गई और पूरे कार्यक्रम के दौरान धार्मिक अनुष्ठान किए गए।



समापन समारोह में मस्जिद के कारी सैयद शोयब हुसैन चिश्ती ने विशेष रूप से मुल्क में अमन चैन और खुशहाली की दुआ की। हाफिज शफीकुररहमान ने कुरआन का पाठ किया, जबकि दरगाह इन्तजामिया कमेटी मिलाद पार्टी के अली मोहम्मद चिश्ती और उनके साथियों ने मिलाद पढ़ी। इस धार्मिक और आध्यात्मिक अवसर पर उपस्थित जायरीन पर पवित्र गुलाब जल छिड़का गया और सभी में शिरनी (प्रसाद) बांटी गई।











