नानी बाई रो मायरो’ का पहला न्यौता नगर सेठ लक्ष्मीनाथ भगवान को



बीकानेर, 23 सितंबर। श्री श्रीमाली ब्राह्मण समाज द्वारा आयोजित होने वाले ‘नानी बाई रो मायरो’ कार्यक्रम का पहला निमंत्रण आज नगर के आराध्य देव, लक्ष्मीनाथ भगवान को दिया गया। अध्यक्ष इन्द्रा दवे ने बताया कि भगवान कृष्ण और भक्त नरसी मेहता के जीवन पर आधारित इस कार्यक्रम की सफलता के लिए आशीर्वाद लेने हेतु यह पहला न्यौता भगवान को दिया गया है।
नवरात्रि में तीन दिवसीय भक्तिमय कार्यक्रम
महिला मंडल की प्रवक्ता और सह-सचिव सुनीता श्रीमाली ने बताया कि यह कार्यक्रम नवरात्रि के दौरान 28 से 30 सितंबर तक आयोजित किया जाएगा। इस तीन दिवसीय कार्यक्रम की शुरुआत एक भव्य कलश यात्रा और कई आकर्षक झाँकियों के साथ होगी। इन झाँकियों में देवी-देवताओं और नरसी मेहता के जीवन से जुड़े प्रसंगों को दर्शाया जाएगा, जैसे महादेवी-पार्वती, कृष्ण-राधिका, गोपियाँ, और नरसी जी का परिवार।




यह भक्ति और संगीतमय कार्यक्रम दोपहर 1 बजे से शाम 5 बजे तक महालक्ष्मी महिन्दर, बेणीसर बारी के बाहर आयोजित होगा। इसमें सुप्रसिद्ध कथावाचक पंडित उत्कृष्ट महाराज कथा का वाचन करेंगे। इस अवसर पर इन्द्रा दवे, सुनीता श्रीमाली, ऋतु दवे, गायत्री श्रीमाली सहित अन्य महिला सदस्य भी मौजूद रहीं।




