मौसम विभाग (IMD) ने अभी-अभी राजस्थान के 17 जिलों में झमाझम बारिश और तेज हवा का येलो अलर्ट जारी किया



जयपुर, 29 सितंबर 2025। राजस्थान में मानसून की विदाई हो चुकी है, लेकिन मौसम ने एक बार फिर पलटी खाई है। मौसम विभाग (IMD) ने अभी-अभी प्रदेश के 17 जिलों में हल्की से मध्यम बारिश, मेघगर्जन और तेज हवा का येलो अलर्ट जारी किया है। आगामी 3 घंटों के भीतर सवाईमाधोपुर, बाड़मेर, जालोर, हनुमानगढ़, चूरू, नागौर, सीकर, बीकानेर, टोंक, बूंदी, बारां, कोटा, जोधपुर, पाली, अजमेर, भीलवाड़ा, और चित्तौड़गढ़ जिलों में मौसम बदलने की चेतावनी है। इस दौरान 20 से 25 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवा चल सकती है।




मौसम विभाग ने बताया कि यह मौसमी बदलाव उत्तरी हरियाणा और आसपास के क्षेत्रों में बने एक ऊपरी हवा के चक्रवाती परिसंचरण तंत्र के कारण हो रहा है। इसी तंत्र के प्रभाव से सोमवार को जोधपुर के ग्रामीण इलाकों में भी हल्की बारिश हुई, जिससे पाल गाँव में सड़कों पर पानी बहने लगा। नागरिकों को मेघगर्जन और तेज हवा के दौरान सुरक्षित स्थानों पर रहने की सलाह दी गई है, क्योंकि मानसून की विदाई के बावजूद यह तंत्र कई जिलों में अस्थिर मौसम जारी रखेगा।




