राजस्थान पुलिस अकादमी में आज 55वें बैच के 76 प्रशिक्षु पुलिस अधिकारियों की 47 सप्ताह की ट्रेनिंग के बाद पासिंग आउट परेड हुई



जयपुर , 19 सितम्बर। राजस्थान पुलिस को 76 नए युवा अधिकारी मिले हैं, जिन्हें साइबर अपराध और फोरेंसिक साइंस जैसे आधुनिक विषयों में विशेष प्रशिक्षण दिया गया है। ये सभी अब अपने-अपने जिलों में सेवा देने के लिए तैयार हैं।
76 नए RPS अधिकारियों की पासिंग आउट परेड
राजस्थान पुलिस अकादमी (RPA) में आज 55वें बैच के 76 प्रशिक्षु पुलिस अधिकारियों की पासिंग आउट परेड हुई। 47 सप्ताह के कठिन प्रशिक्षण के बाद ये सभी अधिकारी अब सेवा के लिए तैयार हैं। अकादमी के निदेशक एस. सेंगाथिर ने बताया कि इन अधिकारियों को आधुनिक चुनौतियों से निपटने के लिए साइबर अपराध, फोरेंसिक साइंस और सॉफ्ट स्किल्स की विशेष ट्रेनिंग दी गई है। उन्होंने शपथ भी ली। इस समारोह के मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा थे, जिन्होंने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले अधिकारियों को सम्मानित किया। प्रशिक्षण के दौरान अधिकारियों को भोपाल, गांधी नगर और अहमदाबाद की राष्ट्रीय स्तर की अकादमियों का भी दौरा कराया गया, ताकि वे देश की सर्वश्रेष्ठ पुलिसिंग तकनीकों को सीख सकें।




बेस्ट परफॉर्मेंस के लिए मिले सम्मान
समारोह में विभिन्न श्रेणियों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले अधिकारियों को पदक, स्मृति चिन्ह और नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।


- ओवरऑल बेस्ट ट्रेनी: अनिल पंवार
- इंडोर बेस्ट: नवनीत कौर
- आउटडोर, फायरिंग और ड्रिल में बेस्ट: ओम प्रकाश गोदारा
- साइबर अनुसंधान में बेस्ट: प्रदीप कुमार
- फोरेंसिक साइंस में बेस्ट: स्वाति बूरी
- क्रिमिनोलॉजी में बेस्ट: सुहासी जैन
इसके अलावा, सर्वश्रेष्ठ प्रशिक्षकों को भी सम्मानित किया गया, जिनमें दीपक यादव (इंडोर) और वीना कुमारी (आउटडोर) शामिल हैं।