बीकानेर में इंदिरा गांधी नहर में डूबने से 17 वर्षीय 3 दोस्तों की मौत



बीकानेर, 13 अगस्त। बीकानेर के कोडमदेसर तालाब क्षेत्र में इंदिरा गांधी नहर में डूबने से शहर के तीन दोस्तों की दुखद मौत हो गई है। ये तीनों मंगलवार रात को कोडमदेसर भैरूजी के दर्शन करने गए थे और रास्ते में यह हादसा हो गया। तीनों के शव फिलहाल पीबीएम अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखे गए हैं।
गजनेर थानाधिकारी चंद्रजीत सिंह भाटी ने बताया कि ये तीनों दोस्त बीकानेर शहर से कोडमदेसर भैरूजी के दर्शन करने के बाद नहर में नहाने के लिए रुक गए थे। उन्होंने अपने जूते और मोबाइल बाहर रखकर नहर में प्रवेश किया, लेकिन दुर्भाग्यवश तीनों ही गहरे पानी में डूब गए।




कैसे पता चला हादसे का?
रात करीब 12 बजे राहगीरों ने नहर किनारे एक बाइक, तीन जोड़ी जूते और दो मोबाइल पड़े देखे, जिससे उन्हें नहर में किसी के डूबने की आशंका हुई। उन्होंने तत्काल पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू की। कुछ ही देर में दो शव बरामद कर लिए गए, लेकिन तीसरे शव को खोजने के लिए तैराकों को बुलाया गया। रात करीब 1 बजे तीसरा शव भी मिल गया।


मृतकों की पहचान
मृतकों की पहचान राम (17) पुत्र गणेश व्यास निवासी जवाहर नगर, करण (17) पुत्र आसुराम राव भाट निवासी भाटों का बास, और लकी राव (17) पुत्र सुंदर राव भाटों का बास, बीकानेर के रूप में हुई है। तीनों ही दोस्त की उम्र लगभग 17 साल थी। पुलिस के अनुसार, तीनों दोस्त रात में एक ही बाइक पर दर्शन करने गए थे। मंदिर में दर्शन करने के बाद, उन्होंने अपनी बाइक सड़क किनारे खड़ी की और नहाने के लिए नहर में उतर गए, जहाँ वे गहराई में चले गए और यह दर्दनाक हादसा हो गया। तीनों शवों का पोस्टमॉर्टम कर शव परिजनों को देने की प्रक्रिया प्रारम्भ हो गयी ।