जीतो महिला विंग द्वारा तीन दिवसीय केक क्लासेज का शुभारम्भ


बीकानेर, 30 जुलाई। जैन इंटरनेशनल ट्रेड ऑर्गनाइजेशन (जीतो) की महिला विंग द्वारा आज तीन दिवसीय केक क्लासेज का शुभारम्भ किया गया। यह पहल महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने और उन्हें नए कौशल सिखाने के उद्देश्य से की गई है। जीतो लेडीज विंग की चैयरपर्सन ममता रांका ने बताया कि ब्लिस बेकरी की ऑनर और अनुभवी प्रशिक्षक नीता खुराना द्वारा महिलाओं को केक बनाने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। रांका ने जोर दिया कि इन क्लासेज का मुख्य लक्ष्य महिलाओं को केक बनाने की विधि सिखाना है ताकि वे इसे एक स्टार्टअप के रूप में अपना सकें और आत्मनिर्भर बन सकें। इसके साथ ही, इसका उद्देश्य यह भी है कि महिलाएं शुद्धता व स्वच्छता के साथ घर में ही स्वादिष्ट केक बना सकें।




सचिव रजनी नाहटा ने बताया कि पवनपुरी में आयोजित इस तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में महिलाओं ने काफी उत्साह दिखाया है। सहमंत्री भारती दफ्तरी ने जानकारी दी कि इन क्लासेज में बेसिक केक बनाने से लेकर विभिन्न प्रकार के एडवांस केक बनाने तक का प्रशिक्षण दिया जा रहा है, जिससे महिलाएं पेशेवर स्तर पर केक बनाना सीख सकेंगी।

