डूंगर कॉलेज के सामने तीन वाहनों की भीषण टक्कर, एक की मौत



बीकानेर, 27 सितंबर। बीकानेर के डूंगर कॉलेज के सामने नेशनल हाईवे पर शनिवार को तीन वाहनों की आपसी टक्कर के चलते एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य लोग घायल हो गए। जयनारायण व्यास कॉलोनी थाना प्रभारी सुरेंद्र पचार ने बताया कि यह भीषण टक्कर एक बोलेरो कैम्पर, एक बाइक और एक ऑटो रिक्शा के बीच हुई। हादसे में स्कूटी पर जा रहे व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई।




थाना प्रभारी सुरेंद्र पचार ने दुर्घटना का कारण बताते हुए कहा कि म्यूजियम सर्किल से सांगलपुरा की ओर जा रहा एक वाहन पहले डिवाइडर पर चढ़ गया। अनियंत्रित होकर पलटता हुआ वह सड़क की दूसरी दिशा में आ गया और सही दिशा में जा रहे वाहनों से जा टकराया। इस टक्कर में बाइक पर सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। हालांकि बाइक पर “नेक मोहम्मद” लिखा हुआ था, मृतक की फिलहाल पहचान की जा रही है।



हादसे के बाद नेशनल हाईवे पर भारी भीड़ जमा हो गई। थानाधिकारी सहित बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और रास्ता खुलवाने के साथ ही भीड़ को हटाया। इस दौरान तीन अन्य घायलों को राहगीरों की मदद से पीबीएम अस्पताल पहुंचाया गया, जहाँ उन्हें भर्ती कर लिया गया है। घायलों के नाम फिलहाल सामने नहीं आए हैं। मृतक का शव पीबीएम अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखा गया है, जिसका पोस्टमॉर्टम रविवार को किया जाएगा और उसके बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा।

