टाइम बैंक ऑफ इंडिया ने बीकानेर चैप्टर ने इंटर्नशिप पूर्णता प्रमाण पत्र प्रदान किए


बीकानेर, 29 जुलाई। टाइम बैंक ऑफ इंडिया के बीकानेर चैप्टर द्वारा देहरादून स्थित यूनिवर्सिटी ऑफ पेट्रोलियम एंड एनर्जी स्टडीज (UPES) की दो इंटर्न, सुश्री चार्वी गुप्ता और सोनिया मोदी को उनके इंटर्नशिप पूर्णता प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। यह प्रमाण पत्र लालेश्वर महादेव मंदिर पीठ के स्वामी विमर्शानंद गिरी जी महाराज के कर कमलों द्वारा दिए गए।




नैतिक मूल्यों पर जोर और टाइम बैंक का परिचय


अपने संबोधन में स्वामी विमर्शानंद गिरी जी महाराज ने जीवन में नैतिक मूल्यों के महत्व पर प्रकाश डाला और बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दीं।आर. के. शर्मा ने बताया कि इस अवसर पर टाइम बैंक ऑफ इंडिया के एडमिन श्याम सुन्दर सुथार ने टाइम बैंक के कॉन्सेप्ट और उसकी गतिविधियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। विमर्शानंद जी महाराज ने अपने सांयकालीन प्रवचन में इस संस्था के संबंध में प्रकाश डालने का आश्वासन भी दिया। इस कार्यक्रम में एम. के. गुप्ता, मांगी लाल सेवग सहित अन्य सदस्यगण भी उपस्थित थे।