ट्रेड फेयर एक्सपो की तैयारियां पूर्ण, 8 जनवरी से सजेगा व्यापार और संस्कृति का संगम


बीकानेर, 6 जनवरी। राजस्थान के ऐतिहासिक शहर बीकानेर में व्यापार और नवाचार का सबसे बड़ा उत्सव ‘बीकानेर ट्रेड फेयर एक्सपो’ शुरू होने के लिए पूरी तरह तैयार है। स्थानीय पॉलीटेक्निक कॉलेज ग्राउंड में आगामी 8 से 11 जनवरी तक आयोजित होने वाले इस भव्य मेले की तैयारियों को मंगलवार को अंतिम रूप दिया गया। बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल के नेतृत्व में पदाधिकारियों ने आयोजन स्थल का सघन निरीक्षण किया, जहां स्टॉल आवंटन से लेकर सुरक्षा और जनसुविधाओं की बारीकियों को परखा गया।


मंडल अध्यक्ष जुगल राठी और सचिव संजय सांड ने टीम के साथ साइट का दौरा कर बिजली, पानी और यातायात प्रबंधन की समीक्षा की। मीडिया से बातचीत में जुगल राठी ने कहा कि यह एक्सपो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘वोकल फॉर लोकल’ विजन को समर्पित है, जिसमें स्थानीय उद्यमियों और छोटे व्यापारियों को अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए विशेष मंच प्रदान किया गया है। मेले में तकनीकी उत्पादों से लेकर हस्तशिल्प तक, हर क्षेत्र की झलक देखने को मिलेगी।


प्रमुख आकर्षण और अतिथि
इस विशाल आयोजन की गरिमा बढ़ाने के लिए राजनीतिक और प्रशासनिक जगत की दिग्गज हस्तियां शामिल होंगी। कार्यक्रम का आधिकारिक विवरण इस प्रकार है:
मुख्य अतिथि: केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन मेघवाल मेले का विधिवत उद्घाटन करेंगे।
विशिष्ट अतिथि: जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णी, पुलिस अधीक्षक कवेंद्र सागर सिंह, समाजसेवी भँवरलाल कुलरिया और बीकाजी इंटरनेशनल के दीपक अग्रवाल समारोह की शोभा बढ़ाएंगे।
मनोरंजन: बच्चों के लिए एक अत्याधुनिक ‘गेम जोन’ तैयार किया गया है। साथ ही, लोकराग फाउंडेशन द्वारा चारों दिन सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जाएगी, जिसमें स्कूली छात्रों और युवा कलाकारों को अपनी कला प्रदर्शित करने का अवसर मिलेगा।
टीम ने लिया व्यवस्थाओं का जायजा
व्यवस्थाओं को चाक-चौबंद रखने के लिए दर्शन जैन के निर्देशन में एक विशेष टीम तैनात की गई है। निरीक्षण के दौरान व्यापार मंडल के महत्वपूर्ण पदाधिकारी उपस्थित रहे, जिनमें उपाध्यक्ष वेद प्रकाश अग्रवाल, शांतिलाल कोचर, शिव सिंह शेखावत और जनक हर्ष शामिल थे। इसके अलावा जय नारायण डागा, पवन राज पुरोहित, पवन पेड़ीवाल, ज्योति रंगा, नरेंद्र खत्री, मोहित माथुर और विकास पंचारिया ने भी सुरक्षा और रसद व्यवस्थाओं का फीडबैक लिया। मंडल का दावा है कि यह एक्सपो बीकानेर के व्यापारिक इतिहास में एक नया अध्याय लिखेगा।








