बीकानेर में 200 बड़े पेड़ लगाकर ट्रीमैन ने लिया हरियाली का संकल्प



बीकानेर, 24 अगस्त। पर्यावरण प्रेमी ट्रीमैन नरेश चुग और उनकी टीम ने बीकानेर में हरियाली को बढ़ावा देने के लिए एक अनूठी पहल की है। उन्होंने रविवार को जयपुर रोड स्थित पंचायत समिति के पास वार्ड नंबर 12 में पौधारोपण के बजाय सीधे 10 से 12 फीट ऊँचे 200 पेड़ लगाए।
नरेश चुग ने बताया कि इस बार उन्होंने बड़े पेड़ लगाए हैं ताकि शहर को जल्द से जल्द हरियाली, ऑक्सीजन और छाया मिल सके। उन्होंने कहा, “जितने बड़े पेड़ लगाए जाएँगे, उतनी जल्दी वे विकसित होंगे और पर्यावरण को लाभ पहुँचाएँगे।”




इस अभियान में गुलमोहर, नीम, शीशम, कैसियो सामिया और पापड़ी क्रंच जैसे छायादार और लंबे समय तक जीवित रहने वाले वृक्षों को लगाया गया। इस मौके पर बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद थे, जिन्होंने पर्यावरण संरक्षण और इन पेड़ों की देखभाल का संकल्प लिया।


नरेश चुग का कहना है कि उनका लक्ष्य केवल पेड़ लगाना नहीं, बल्कि उनकी सुरक्षा और पूर्ण विकास सुनिश्चित करना भी है। उन्होंने भविष्य में भी बीकानेर के अन्य हिस्सों में ऐसे बड़े पेड़ लगाने का वादा किया।