बीकानेर में नकली नोट और MD के साथ दो युवक गिरफ्तार: नशे के कारोबार के साथ जालसाजी का खुलासा



बीकानेर, 17 अगस्त। बीकानेर में नशे के कारोबार से जुड़े लोगों ने अब नकली नोटों की सप्लाई भी शुरू कर दी है। नयाशहर पुलिस ने इस मामले में दो युवकों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से 6 हजार रुपए के नकली नोट और 55 ग्राम MD (मेफोनी) नामक नशीला पदार्थ बरामद हुआ है।
पुलिस की कार्रवाई और गिरफ्तारी
नयाशहर थाना प्रभारी विक्रम तिवाड़ी के नेतृत्व में हुई इस कार्रवाई के बाद कई और खुलासे होने की उम्मीद की जा रही है। बीकानेर पुलिस को नावां पुलिस से सूचना मिली थी कि एक स्कॉर्पियो गाड़ी में सवार युवक नशीला पदार्थ लेकर आ रहे हैं। इस सूचना पर पुलिस ने जिले भर में नाकाबंदी करवा दी। नयाशहर थाने के पास ईदगाह के आगे पुलिस ने स्कॉर्पियो को रोककर तलाशी ली तो सूचना सही निकली।




एसएचओ विक्रम तिवाड़ी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए युवकों की पहचान सहीराम बिश्नोई (पुत्र बीरबल राम, निवासी रंगा कॉलोनी) और प्रेमसुख डेलू (निवासी जंभेश्वर नगर) के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि ये युवक नशीला पदार्थ शहर में नशे के आदी युवकों को बेचने के लिए लाए थे। उनके पास से नशीले पदार्थ तोलने वाला कांटा भी मिला है। स्कॉर्पियो गाड़ी भी उन्हीं की है। दोनों के खिलाफ पूर्व में भी मादक पदार्थों की तस्करी के कई केस दर्ज हो चुके हैं।


नकली नोटों के नेटवर्क की जांच
बीकानेर शहर में रहने वाले युवकों के पास से नकली नोट बरामद होने को पुलिस गंभीरता से ले रही है। पुलिस अब इस पूरे नेटवर्क का पता लगाने की कोशिश कर रही है कि नशाखोरी के साथ ही नकली नोटों का धंधा बीकानेर में कैसे और किसके द्वारा शुरू किया गया है। फिलहाल, पुलिस दोनों युवकों से गहन पूछताछ कर रही है ताकि इस गिरोह के अन्य सदस्यों तक पहुँचा जा सके।