तेयुप किलपॉक द्वारा ‘कॉन्फिडेंट पब्लिक स्पीकिंग’ कार्यशाला का सफल आयोजन


किलपॉक, चेन्नई। अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद् (अभातेयुप) के अंतर्गत सी पी एस एकेडमी फॉर लीडरशिप एंड एक्सीलेंस के तत्वावधान में, तेरापंथ युवक परिषद्, किलपॉक द्वारा मुनिश्री मोहजीतकुमारजी ठाणा 3 के सान्निध्य में एक 7-दिवसीय ‘कॉन्फिडेंट पब्लिक स्पीकिंग’ (CPS) कार्यशाला का सफल आयोजन किया गया। यह कार्यशाला 27 अक्टूबर से 02 नवम्बर तक आयोजित हुई, जिसका उद्देश्य प्रतिभागियों को स्पीकिंग स्किल्स, स्टेज प्रोटोकॉल, वेलकम स्पीच, चीफ गेस्ट का स्वागत, टीम वर्क और लीडरशिप क्वालिटी जैसी कलाओं में निपुण बनाना था।



प्रशिक्षण और दीक्षांत समारोह
प्रशिक्षक: कार्यशाला में जोनल ट्रेनर दिव्या जैन, आकाश शाह और प्रोविजनल नेशनल ट्रेनर नूतन लोढ़ा ने प्रशिक्षण दिया। दीक्षांत समारोह: रविवार को इस कार्यशाला का दीक्षांत समारोह अभातेयुप राष्ट्रीय संगठन मंत्री श्री रोहित कोठारी की अध्यक्षता में आयोजित हुआ। उपस्थिति: कार्यशाला में 45 से अधिक व्यक्तियों ने पंजीकरण कराया, जिनमें से 36 से अधिक प्रतिभागियों ने विभिन्न विषयों पर अपनी प्रस्तुति दी और अनुभवों को साझा किया।उत्कृष्ट प्रतिभागी: उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों में निधि अशोक जैन, कीर्तिश्री सेठिया, काशिश जैन, हितेश बम्बोली, प्रीति धोका, सुयश सुराणा और अंकिता धोका शामिल रहे, जिन्हें मेडल और सर्टिफिकेट से सम्मानित किया गया।



पावन पाथेय और प्रेरणा
पावन पाथेय प्रदान करते हुए मुनिश्री मोहजीतकुमारजी ने प्रतिभागियों को संबोधित किया और कहा कि “बोलने की कला के साथ-साथ लिखने की कला का भी अभ्यास आवश्यक है, जिससे दोनों कौशलों का समान रूप से विकास हो सके।” मुनि जयेशकुमारजी ने भी अपने विचार व्यक्त किए। समारोह का शुभारंभ मुनिश्री के नमस्कार महामंत्र के समुच्चारण से हुआ, और अभातेयुप निवर्तमान अध्यक्ष रमेश डागा ने श्रावक निष्ठा पत्र का वाचन किया।
सफल आयोजन और सहभागिता
तेयुप किलपॉक अध्यक्ष राकेश डोसी ने सभी का स्वागत किया, जबकि मंत्री सुनील सकलेचा ने आभार ज्ञापन किया। सहमंत्री एवं संयोजक श्रीमंत दुधोड़िया तथा संगठन मंत्री एवं संयोजक गजेंद्र गादिया का इस कार्यशाला को सफल बनाने में सराहनीय श्रम रहा। इस अवसर पर अभातेयुप के निवर्तमान अध्यक्ष रमेश डागा, युवा गौरव विजय सुराणा सहित तेरापंथ सभा, महिला मंडल और अणुव्रत समिति के अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।








